उदयपुर ,भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला के आह्वान पर 8 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक चलने वाले कांग्रेस हटाओ राजस्थान बचाओ अभियान के तहत भाजयुमो अम्बेडकर मण्डल द्वारा जिला कलेक्ट्री में भारी पुलिस बल के बीच में प्रदर्शन किया गया।
क्या है मांगे:-
उदयपुर में पूर्व मे पासपोर्ट कार्यालय स्थापित था परन्तु कांग्रेस सरकार के आने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह आफिस यहां से जोधपुर लेकर चले गये।
स्कूल का समय बढाने की मांग, अभिभावको ने बनाया युवा नेताओ पर दबाव
भाजयुमो जिला महामंत्री गजेन्द्र भण्डारी ने बताया कि भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने जिला कलक्टर विकास एस. भाले से आम जनता की आने वाली समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि विगत कई दिनो से अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम के विद्यालयो मे पढने वाले छात्रों के अभिभावक मोबाइल पर फोन करके शिकायत कर रहे है कि छात्रो का स्कूल का समय बढती सर्दी के तेवर को देखते हुए बढाया जायें इस हेतु श्री शास्त्री ने कलक्टर साहब से लिखित मे आग्रह किया कि बच्चो के स्कूल का समय प्रातः 9 बजे से किया जायें इस पर कलक्टर ने हामी भरते हुए शीघ्र ही इस विषय पर कार्यवाही करने की बात कही।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री नरेश वैष्णव, गजेन्द्र भण्डारी, लवदेव बागडी, राजेश अग्रवाल, मंयक कोठारी, अली असगर, कैलाश निमावत, मोहसीन खान, बलवन्त, असलम अली, अनवर हुसैन, असरार, रमेश मीणा, विशाल निमावत, सिकन्दर खान, शाहरूख, दीपक कुमावत, गोमेश परिहार, लक्ष्मण, सुधीर लठ्ठा आदि उपस्थित थे।