उदयपुर जयपुर में विधान सभा के सामने प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के बिरोध में शहर के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर सरकार के विरोध में नारे बाजी की तथा आज न्यायिक कार्यों का कहिष्कार करने का आव्हान किया।
राजस्थान के अधिवक्ताओं की १४ सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर विधान सभा के सामने प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने की सुचना जेसे ही बार एसोसिएशन को लगी सभी अधिवक्ता में रोष व्याप्त हो गया व् सभी अधिवक्ता इकठ्ठा हो कर सरकार विरोधी नारे लगते हुए कलेक्ट्री पहुचे व् रोष प्रकट कर जम कर नारे बाजी की इसके बाद देहली गेट पर मानव श्रंखला बना कर रास्ता जाम किया तथा पुनः कलेक्ट्री पहुच कर सरकार विरद्ध व् पुलिस के विरुद्ध नारे बाजी कर दोषी लोगों पर कार्यवाही करने की मांग की ।जुलुस के उपरान्त बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष मंजूर हुसैन शैख़ ने सभा आयोजित की जिसमे यहाँ निर्णय लिया गया की लाठी चार्ज की घटना के विरोध में गुरूवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा