उदयपुर। जावरमाइंस थाना क्षेत्र के सिंघटवाड़ा थड़ा कृष्णापुरा गांव से बीती रात एक पैंथर घर के आंगन में परिवार के साथ सो रही नौ वर्षीय बच्ची को बिस्तर समेत उठा ले गया। यह भयानक दृश्य उसका बड़ा भाई अनिल देख रहा था, लेकिन डर के मारे वह किसी को कुछ बता नहीं पाया। सुबह पांच बजे उसने उठकर पिता को इसकी जानकारी दी। पूरा परिवार जाग गया और हल्ला मचाया। पूरा गांव एकत्र हुआ। सुबह छह बजे थाने में रिपोर्ट दी। इसके बाद तलाश शुरू हुई और घर से करीब डेढ़ किलो मीटर दूर जंगल में बच्ची का अधखाया शव मिला, जिसे देखकर सभी का दिल दहल गया।
सूत्रों के अनुसार सिंघटवाड़ा थड़ा कृष्णापुरा गांव में पदमा मीणा का परिवार घर के आंगन में सो रहा था। पदमा के पास उसकी पत्नी, बेटा अनिल, बेटी दुर्गा और छोटी बेटी सो रही थी। रात करीब एक बजे पैंथर आया, जो नौ वर्षीय दुर्गा को बिस्तर समेत खींचने लगा। इस दौरान उसका बड़ा भाई अनिल जाग गया, लेकिन पैंथर को देखकर वह सहम गया। वह इतना डर गया कि परिजनों को उठा भी नहीं सका। सुबह पांच बजे उसने पिता को बताया कि दुर्गा को पैंथर उठाकर ले गया है।
हल्ला मचा, गांव जगा
अनिल द्वारा रात की घटना बताते ही पूरा परिवार जोर-जोर से रोने लगा। इससे पूरा गांव जाग गया और पदमा के घर के बाहर एकत्र हो गया। ग्रामीणों की टोलियां जंगल में दुर्गा की तलाश के लिए निकल गई। सुबह छह बजे जावरमाइंस थाने में सूचना दी गई। पुलिस भी ग्रामीणों के साथ दुर्गा की तलाश करने लगी। करीब सात बजे पदमा के घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में दुर्गा का आधा शव पड़ा मिला, जिससे देखकर सभी के रौंगटे खड़े हो गए।
ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों ने बताया कि दो पैंथरों के गांव के आसपास घूमने की जानकारी वन विभाग को कुछ समय पूर्व दी गई थी। दो दिन पहले भी ग्रामीणों ने पैंथर को गांव के आसपास देखा था, लेकिन वन विभाग की अनदेखी के कारण पैंथर बच्ची का शिकार कर गया। पुलिस ने देवपुरा डिस्पेंसरी में मृत बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
चेता वन विभाग
कृष्णापुरा गांव में पैंथर द्वारा बच्ची को मारने की घटना के बाद वन विभाग के विनोद रॉय के नेतृत्व में वनकर्मियों का एक दल वहां पहुंचा है, जो गांव के आसपास पैंथर को पकडऩे के प्रयास कर रहा है। वन कर्मियों ने जंगल में पैंथर को पकडऩे के लिए पिंजरे लगाए हैं, और वहां बकरे भी
बांधे गए हैं।
:पैंथर को पकडऩे के लिए पिजरे लगा दिए गए है और गांव वालों की सुरक्षा के सभी इंजाम कर दिए गए है। सोमवार को कलेक्टर से बात कर बीपीएल परिवार होने के कारण मुआवजा दिलाया जाएगा।
-हरिणी वी, डीएफओ, उदयपुर
बिस्तर समेत उठा ले गया बच्ची को पैंथर
Date: