उदयपुर , वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुचे मेनारिया समाज के लोगों में और वकीलों आज जोरदार भिडंत हुई प्रदर्शन के दौरान गुजर रहे दो अधिवक्ताओं को मेनारिया समाज के लोगों ने पिटा और उनपर पथराव किया जिससे अधिवक्ता भी उग्र हो गए और उन्होंने कोर्ट चोराहे पर एकत्र हो कर जम कर प्रदर्शन किया । मेनारिया समाज और अधिवक्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया ।
उल्लेखनीय है की पिछले दिनों वकीलों की हड़ताल के दौरान कोर्ट में अम्बामाता थाने के एएस आई मांगीलाल मेनारिया से वकीलों ने मारपीट की थी इसी के विरोध में आज सर्व ब्राह्मण सभा के अंतर्गत मेनारिया समाज के लोग कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करने पहुचे जहाँ पर पियूष और एक अन्य वकील को देख समाज के युवा उग्र हो गए और उनको पीटने के लिए उनके पीछे दौड़े पियूष वकील उनकी पकड़ में आगया जिसकी मेनारिया समाज के लोगों ने पिटाई कर दी जब वो अपनी जान बचा कर कोर्ट की तरफ भागा तो पीछे से पथराव करना शुरू कर दिया जिससे पियूष को चोटे आई इस सारे घटना क्रम में पुलिस जाब्ता मोजूद होने के बावजूद पुलिस अधिकारी और जाब्ता मूक दर्शक बन कर देखता रहा ।
वकील को पीटने की खबर जेसे ही कोर्ट में पहुची सभी वकील उग्र हो गए और हाथों में लट्ठ ले कर कोर्ट चौराहे पर आ पहुचे और पुलिस व् मांगीलाल के खिलाफ जम कर नारे बाजी की । इधर कलेक्ट्री पर भी मेनारिया समाज के लोगों ने नारे बजी शुरू कर दी । मोके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह सहित अन्य अधिकारी भी आपहुचे और मामले को संभाला लेकिन करीब एक घंटे तक वकील और मेनारिया समाज के लोगों में आमने सामने नारे बाजी चलती रही उग्र समाज के लोगों ने दोषी वकीलों पर जल्द कार्यवाही करने की मांग की और कहा की यदि कार्यवाही नहीं होती है तो प्रदर्शन और उग्र किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इधर वकील भी मेनारिया समाज के जाने के बाद कलेक्ट्री पहुचे और जिलाकलेक्टर से वकील के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ और मांगीलाल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की और मारपीट करने वालों के खिलाफ ठाणे में रिपोर्ट दर्ज की ।
वकीलों ने आज न्यायिक कार्य का बहिष्कार करके हड़ताल का आव्हान किया बार एसोसिशन के अध्यक्ष भारत जोशी ने कहा की कल भी कोर्ट के कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा ।