हिन्द जिंक के पवन कौषिक ‘शान-ए-राजस्थान’ से सम्मानित

Date:

Pavan Kaushik - Shan E Rajasthan

उदयपुर। राजस्थान के महामहीम राज्यपाल कल्याण सिंह जी ने जयपुर में ज़ी न्यूज राजस्थान द्वारा आयोजित सम्मान सामारोह में हिन्दुस्तान जिंक के पवन कौषिक को सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम ‘सखी’ व ‘ख़ुशी’ के लिए सम्मानित किया। महामहीम राज्यपाल कल्याण सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तथा विशिष्ठ अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा सुमन शर्मा रही।
पवन कौषिक हिन्दुस्तान जिंक में पिछले 9 साल से कार्यरत हैं तथा ना सिर्फ हिन्दुस्तान जिंक, वेदान्ता समूह के भी मुख्य कम्यूनिकेषन्स प्रोजेक्ट्स देखते हैं।
हिन्दुस्तान ज़िंक द्वारा ग्रामीण बाल विकास द्वारा अभियान ‘ख़ुशी’ तथा ग्रामीण महिला सशक्तिकरण के अभियान ‘सखी’ के पवन कौषिक फाउण्डर है। इनकी बनाई फिल्म “ख़ुशी” 1 करोड़ 50 लाख लोगों तक पहुंच चुकी है।
पवन कौषिक हिन्दुस्तान जिंक में पद ग्रहण करने से पहले केन्द्रीय सरकार के अनेकों महत्वपूर्ण अभियानों के साथ जुड़े रहे है। भारत सरकार के एडवरटाईजिंग एण्ड विजवल पब्लिसिटी निदेषालय में पदभार के दौरान केन्द्र सरकार की नई आर्थिक नीति, ग्रामीण विकास, एड्स जागरूकता, टीकाकरण, बाल षिक्षा, आयकर, राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव, भारतीय स्वतंत्रता के 50 वर्ष, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, नषा विरोधी जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनषील सामाजिक एवं आर्थिक विषयों के प्रचार अभियान को निर्देषित कर प्रतिपादित किया है। इसके पश्चात् पवन कौषिक ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), दिल्ली में पहली बार फैशन कम्यूनिकेषन विभाग की शुरुआत की। इसी संस्थान में कम्यूनिकेषन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में फैशन कम्यूनिकेषन को पढाने एवं निफ्ट को नई पहचान दिलाने में सफलता प्राप्त की।
इन्होंने प्रिन्ट मीडिया में कई कॉलम लिखे है तथा तीन दशक से रेडियो व टेलीविजन माध्यम से जुडे़ हैं। NCRT के लिये इनकी निर्मित शैक्षिक फिल्म ‘AIR AROUND US जापान के प्रतिष्ठित शैक्षणिक अवार्ड ‘‘नीप्पोन‘‘ से सम्मानित की गई है। भारत सरकार द्वारा 5 कार्यदिवस की घोषणा पर इनके द्वारा लिखे लेख को देष में पहला पुरस्कार मिला है।
पवन कौषिक को सामाजिक व आर्थिक जागरूकता अभियान के लिए हाल ही में टाइम्स ऑफ इण्डिया, रोटरी इण्टरनेषनल मेवाड़, लेकसिटी प्रेस क्लब उदयपुर तथा आईस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...