उदयपुर, 24 मई। श्री महावीर जैन परिषद द्वारा सीबीआई द्वारा सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में संस्था के प्रेरणा पाथेय एवं प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और मार्बल उद्यमी विमल पाटनी को गलत तरीके से आरोपी बनाए जाने पर विरोध किया था और आगामी 31 मई को जिला कलेक्ट्री पर होने वाले आंदोलन प्रस्तावित है। शुक्रवार को मार्बल उद्यमी विमल पाटनी को अग्रिम जमानत मिलने से जैन समाज में हर्ष की लहर है। परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि कटारिया के लिए संघर्ष जारी रहेगा और इस हेतु 26 मई को आयड़ जैन मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 31 मई को होने वाले प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पाटनी की जमानत का आकाश वागरेचा, कुलदीप नाहर, सुरेश आंचलिया, नितुल चंडालिया, गुणवंत वागरेचा आदि ने भी स्वागत किया।
पाटनी को अग्रिम जमानत से जैन समाज में हर्ष
Date: