Udaipur. पासपोर्ट बनाने के लिए लोगो की अक्सर ये शिकायतें रहती हैं कि यह प्रक्रिया बहुत लंबी और जटिल है।
इस वजह से पासपोर्ट बनकर घर आने तक काफी दिन लग जाते हैं।
नई व्यवस्था के तहत अब महज 10 दिनों मे ही आप पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
इसके लिए आवेदन भी ऑनलाइन करना होगा, जो काफी आसान है।
पहचान और पते के लिए अन्य दस्तावेजों के स्थान पर आधार कार्ड ही पर्याप्त होगा। ये सभी दस्तावेज ऑनलाइन जमा कराने होंगे। पासपोर्ट निर्माण संबंधी पूरी प्रक्रिया लगभग 10 दिनों मे संपूर्ण होती है और उसके बाद आपका पासपोर्ट हाथ में होगा।
इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू. पासपोर्टइंडिया. जीओवी. इन पर जाएं। यहां आपको नए उपयोगकर्ता के तौर पर खुद का नाम, पता, ईमेल आईडी आदि रजिस्टर करानी होेगी। इसके बाद ईमेल आईडी पर लॉगइन आईडी जैसी डिटेल्स और जरूरी निर्देश भेजे जाएंगे।
वहां मिले लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी बिल्कुल सही तरीके से भरिए। यहां फॉर्म में परिवार, पते और अन्य जरूरी जानकारी मांगी जाएंगी। इसे बहुत सावधानी के साथ भरिए, ताकि बाद मे कोई परेशानी न हो।
यह प्रकिया पूरी होने के बाद पासपोर्ट शुल्क और उसके भुगतान के विभिन्न तरीकों के विकल्प के बारे में पूछा जाएगा। इसे भरने के बाद इसका प्रिंट जरूर लें।
इसमें अपॉइंटमेंट नंबर भी होगा। फिर बताए गए समय के अनुसार पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपने मूल दस्तावेजों के साथ जाएं। प्रक्रिया पूरी होने पर बहुत जल्द आपका पासपोर्ट बनकर आ जाएगा।
वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स भरने के साथ ही उससे आप प्रक्रिया में हुई प्रगति की जानकारी भी ले सकते हैं।
no more choice