क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जयपुर की ओर से चार दिवसीय पासपोर्ट मेगा शिविर गुरूवार से शुरू हो गया। भण्डारी दर्शक मण्डप के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किए जा रहे इस पासपोर्ट शिविर में चार दिनों के भीतर करीब 700 पासपोर्ट बनाना प्रस्तावित है।
उदयपुर संभाग के लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाने में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस शिविर में पहले ही दिन आवेदकों ने अपने पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया पूरी की। पासपोर्ट अधिकारी के मुताबिक चार से सात अगस्त तक चलने वाले इस शिविर में प्रतिदिन अपाइंटमेंट के आधार पर 175 पासपोर्ट बनाए जाएंगे।
शिविर में संभाग भर के करीब 700 पासपोर्ट बनाए जाना प्रस्तावित है जिन्हें पूर्व में ही अपॉइंटमेंट दे दिया गया है। इस मेगा शिविर में नए पासपोर्ट बनाने के साथ ही नवीनीकरण का काम भी किया जा रहा है।