उदयपुर | सूचना केंद्र में दो दिवसीय पारपोर्ट शिविर का शुभारम्भ शनिवार को सांसद अर्जुन मीणा द्वारा किया गया | दो दिवसीय इस शिविर में ३०० पासपोर्ट आवेदन कर्ताओं के कागजातों की जाँच की जायेगी | १५० की शनिवार को और १५० आवेदन कर्ताओं के कागजातों की जांच रविवार को की जायेगी इसके लिए ३०० आवेदन कर्ताओं ने रजिस्ट्रेशन पहले ही करवा लिया है | जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था वह आवेदन करता भी शिविर में सुबह से जमे हुए रहे जिन्हे बाद में निराशा के साथ लोटना पड़ा |
आज सुबह से सूचना केंद्र में पारस्पोर्ट आवेदन कर्ताओं की भीड़ लगी हुई है | आज से शुरू हुए दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा शिविर में आज शाम तक १५० आवेदन कर्ताओं के कागजातों की जाँच की जायेगी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ ने बताया कि शिविर में उन्हीं अभ्यर्थियों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर लिया है और जिन्हें उदयपुर के लिए आँनलाइन अपॉइंटमेंट भी दिया जा चुका है।
पासपोर्ट शिविर का शुभांरभ आज सुबह उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के मुख्यातिथ्य में हुआ। श्री मीणा ने उदयपुर जोन के लिए इस पासपोर्ट कैम्प को एक सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न विद्यार्थी, हजयात्री एवं खाड़ी देशो में कार्य करने हेतु जाने वाले कुशल नागरिकों को विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है, इसके लिए सरकार द्वारा इस प्रकार के कैम्प लगाकर पासपोर्ट प्रक्रिया को पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद मीणा ने इस अवसर पर आश्वस्त किया कि पासपोर्ट की अधिकता को देखते हुए उदयपुर संभाग के लिए पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित किया जाये इसके लिए वे प्रयासरत है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जेफ ने अतिथियों एवं आमजन को पासपोर्ट शिविर की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर इंडियन फोरेन सर्विस की दीप्ति जारवाल, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
रविवार को भी भी बनेंगे पासपोर्ट :
जेफ ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में रविवार को उन्हीं अभ्यर्थियों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे जिन्होंने 26 नवम्बर को ऑनलाईन आवेदन कर लिया है और जिन्हें उदयपुर के लिए ऑनलाईन अपोईंटमेंट भी दिया जा चुका है। उन्होंने अन्य अभ्यर्थियों को यहां नहीं आने का आग्रह किया है। यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग की सुविधा लवकुश इंडोर स्टेडियम के सामने स्थित मैदान पर की गई है।
कई लोग बेरंग लोटे : जानकारी के अभाव में पासपोर्ट का आवेदन लेकर कई आवेदनकर्ता सुबह ७ बजे से ही आना शुरू हो गए थे ये वह लोग थे जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था | उनका कहना था की हमे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी नहीं है, हम तो बस शिविर की जानकारी सुन कर यहाँ पहुंचे है | यही नहीं कई आवेदन करता उदयपुर के आसपास के शहरों नाथद्वारा, राजसमन्द, डूंगरपुर, खेरवाड़ा क्षेत्र के लोग भी थे जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं था | बाद में पासपोर्ट अधिकारियों ने साफ़ किया की यहाँ पर उन्ही १५० लोगों के कागजातों की जांच की जायेगी जिनका २३ नवम्बर को रजिस्ट्रेशन हुआ है और कल उन १५० आवेदन कर्ताओं के कागजातों की जांच की जायेगी जिन्होंने २६ नवम्बर को रजिस्ट्रेशन करवा लिया है | उल्लेखनीय है की उदयपुर केम्प के लिए २३ और २६ नवम्बर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए खोला गया था जो महज एक से डेड मिनिट में रजिस्ट्रेशन पुरे हो गए |
एजेंटों ने भी रखा धोखे में : सूचना केंद्र पहुंचे कई लोगों ने बताया की उन्हें एजेंटों ने भी धोखे में रखा और रजिस्ट्रेशन के रुपये पहले ही लेलिये जबकि उनका नंबर ही नहीं आया है | जब की पासपोर्ट कार्यालय के तरफ से पूरी पारदर्शिता निभाई गयी है, कि जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है वही यहाँ रुकेगा उन्ही के कागजों की जांच की जायेगी इसमे एजेंटों का कोई रोल नहीं है |