कुंभलगढ़ क्षेत्र के गिटोरिया गांव में करंट से पैंथर, गाय और नेवले की एक साथ मौत की अजीबोगरीब घटना हुई। आबादी से 500 मीटर दूर डीपी में आए फाल्ट से हुई यह घटना दो दिन पुरानी है। नर पैंथर चार साल का था।
डीएफओ कपिल चंद्रावत का मानना है कि सबसे पहले गाय फिर पैंथर और अंत में नेवला मरा। डीपी के सपोर्ट वाले तार से गाय ने रगड़ खाई होगी, जिससे करंट लगा और मौत हो गई। मरी हुई गाय को पैंथर ने जिंदा शिकार समझा और छूते ही वो भी मर गया। चूंकि नेवला मरे जानवरों को खा लेता है इसलिए वो भी मारा गया। तीनों बुरी तरह झुलस गए।
बिजली निगम का लाइनमैन रामेश्वरलाल प्रजापत बुधवार को फाल्ट सुधारने गया तो यह नजारा देख चौंक गया। शुरुआत में पैंथर को जिंदा समझ ग्रामीणों को बताया। कुंभलगढ़ क्षेत्रीय वन अधिकारी चतरलाल रेगर, राजसमंद से रेस्क्यू टीम व आमेट वन नाके के कर्मचारी पहुंचे। गुरुवार सुबह पैंथर का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद पीपरड़ा नर्सरी में अंतिम संस्कार किया।
गाय को जिंदा शिकार समझ पैंथर चिपका, इनको खाने आया नेवला भी मरा
Date: