चित्तौडगढ, शनिवार सवेरे नगर में एक बार फिर से विश्व प्रसिद्व दुर्ग स्थित हाथी कुण्ड के आसपास रहस्यमय जानवर होने की अफवाह ने वन विभाग अधिकारियों की परेड कराई, मगर आसपास छानबीन करने के बाद वहां पर किसी भी प्रकार का कोई जंगली जानवर मिला।
शनिवार सवेरे स्थानीय दुर्ग निवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी कि हाथीकुण्ड के आसपास पैंथर या अन्य बडे जानवर के होने की आशंका है। इस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी का दल दुर्ग पहुंचा एवं लगभग दो घण्टे तक आसपास के इलाको में छानबीन की मगर जिस तरह की सूचना विभाग को दी गई थी कि किसी बडे जानवर के होने की सम्भावना है वह गलत पाई गई। इस पर वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस क्षैत्र में पैंथर होने की बात सिर्फ अफवाह है। जिस तरह से यहां पर परिस्थितियां है उन परिस्थितियों में पैंथर का होना असम्भव है। क्योकि जैसा की हमने देखा यहां पर कई तरह के पशु-पक्षी मौजुद है तो इसे देख कर नही लगता कि यहां पर पैंथर या कोई अन्य बडा जानवर हो सकता है। अगर यहां पर इस तरह का कोई जानवर होता तो इन सभी जा पशु-पक्षियों का यहां पर पाया जाना असम्भव होता। इसीलिए वन विभाग के अधिकारी ने नगरवासियों से किसी भी प्रकार का भय नही रखने के लिए कहा है और वन विभाग के कर्मचारी रात दिन संभावित क्षैत्रो में गश्त कर रहे है।