राजसमंद। झौर क्षेत्र के वीरवास गांव के बाहर एक खेत में घुमंतू जाति के लोगों द्वारा डाले गए डेरे में पैंथर ने शनिवार रात एक गधे के बच्चे का शिकार कर लिया। पैंथर ने शिकार को करीब सौ फीट दूर पेड़ पर लटका दिया। इससे डेरे के लोगों में दहशत है। रात भर वे डेरे में ही सहमे रहे। पैंथर के डर से डेरे वालों ने अपने पशुओं को लेकर दूसरे गांव चले गए। वीरवास गांव के बाहर भगवतीलाल आमेटा के खेत में दो दिन पहले दो-तीन परिवार आकर रुके। इनके पास कुत्ते, बकरियां व गधे भी थे। रात के समय यह डेरे के पास ही बंधे हुए थे। शनिवार की रात पैंथर डेरे के बीच में शिकार करने आ गया। पैंथर को देखकर गधों में भगदड़ मच गई। वे रस्सी तोड़कर इधर से उधर दौडऩे लगे। पैंथर ने एक गधे के बच्चे का शिकार कर कुछ ही दूरी एक बबूल के पेड़ पर ले जाकर लटका दिया। इधर, डेरे में काफी देर तक कुत्तों के भौंकने व गधे की आवाज से लोगों की जाग हो गई। देवासी पुत्र नाथू नट ने टॉर्च की रोशनी डाली, तो पैंथर पेड़ से कूदते हुए देखा। डेरे के लोग सहम गए। रात भर वे डेरे में ही सहमे रहे। रविवार सुबह डेरे के लोगों ने अपना तंबू समेट कर दूसरे गांव शंभूपुरा की ओर चले गए। घटना की जानकारी मिलने पर वीरवास गांव के ईश्वरलाल आमेटा, बालकृष्ण आमेटा, कालू गुर्जर, मुकेश गुर्जर आदि ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
पैंथर ने गधे का शिकार कर पेड़ पर टांगा
Date: