उदयपुर . उदयपुर फोरलेन पर लीलेरा गांव के पास अज्ञात वाहन कीटक्कर से नर पैंथर घायल हो गया। बाद में यह पहाड़ी पर चढ़ गया। उदयपुर से पहुंची वन विभाग की टीम ने इसे ट्रंक्युलाइज कर दिया। इस बीच वह वन विभाग की टीम को छकाता रहा।
राजसमंद-उदयपुरफोरलेन पर मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यस्क नर पैंथर घायल होने के बाद पहाड़ी पर जा चढ़ा।
– दो घंटे के रेस्क्यू के बाद पैंथर को ट्रेंक्युलाइज कर उदयपुर ले जाया गया। पैंथर को पकड़ने के लिए राजसमंद, उदयपुर वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची।
– इस बीच पैंथर कभी वनकर्मियों पर लपका तो कभी गुर्राया। पैंथर को देखने के लिए राजसमंद-उदयपुर फोरलेन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में पैंथर के पैर में फ्रैक्चर हो गया।
– उसके पांव पर प्लास्टर बांधकर उदयपुर के सज्जनगढ़ बॉयोलॉजिकल पार्क में लाया गया। उसे डाॅक्टरों की देखरेख में रखा गया।
– दोपहर 2 बजे डाॅ. हिमांशु व्यास वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को ट्रेंक्युलाइज किया।
पहाड़ी पर चढ़ता देख किसान ने दी सूचना
कालीवासग्राम पंचायत के लिलेरा गांव के पास बालूराम गमेती ने खेत पर काम करते वक्त घायल पैंथर तेजी से हांफता हुआ पहाड़ी पर चढ़ता देख बालूराम ने इसकी सूचना देलवाड़ा पुलिस को दी। पुलिस की सूचना पर वन रक्षक हरि सिंह झाला, रतन लाल, वनपाल पूर्णेश चन्द्र पारीक, लच्छीराम मय जाप्ता पिंजरा लेकर मौके पर पहुंचे।
फोरलेन पर हादसों में पाच पैंथर घायल हो चुके हैं
– कालीवास के पूर्व सरपंच रमेश राइका ने बताया कि फोरलेन पर दोनों तरफ जंगल है, जिससे आए दिन जंगली जानवर मर रहे हैं।
– अब तक पैंथर के घायल होने की पांच घटनाएं हो चुकी है। पैंथर को बेहोशी की इंजेक्शन लगने के बाद कुछ देर इंतजार के बाद वन विभाग की टीम ने जाल फेंककर पकड़ने का प्रयास किया।