विधानसभा, लोकसभा और नगर निकायों के बाद अब पंचायत चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी का जीत का सिलसिला जारी है। गुरूवार को देर रात तक चुनाव नतीजों में सत्तारूढ़ भाजपा अधिकांश जिला परिषदों और पंचायत समितियों में कांग्रेस से आगे रही है।
कमल की महक से सराबोर पाली
पिछले दो दशकों के दौरान भाजपा का पंचायत चुनावों में ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बहरहाल, पंचायत समितियों में कांग्रेस की कड़ी चुनौती के बावजूद भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है।
ईवीएम से वोटिंग वाले 19 जिला परिषदों के परिणामों में भाजपा को 13 और कांग्रेस को 06 में स्पष्ट बहुमत हासिल हो चुका है, शेष 14 जिलों में मत पत्रों की धीमी रफ्तार से चल रही मतगणना में अधिकांश जिलों में भाजपा आगे चल रही है।
जयपुर जिले की 15 पंचायत समितियों में से कांग्रेस को 7, भाजपा को 6 तथा 2 में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला। पंचायत समितियों के चुनावों में 23 जिलों के रूझानों के मुताबिक भाजपा आगे चल रही है।
बूंदी में कांग्रेस ने 5 पंचायत समितियों में बहुमत हासिल किया है। यहां से विधायक का चुनाव लड़ चुके भाजपा के महिपत सिंह के पुत्र सोमेंद्र सिंह भी चुनाव हार गए हैं।
कांग्रेस की पकड़ ढीली
कांग्रेस हालांकि गांवों में अपनी पकड़ बरकरार रखने में नाकाम रही है, लेकिन उसने कई जिलों में भाजपा को कड़ी चुनौती दी है। उपलब्ध परिणामों और रूझानों के अनुसार कांग्रेस का गत लोकसभा चुनावों के बाद मत प्रतिशत बढ़ा है। लेकिन कांग्रेस को इसे सीटों में तब्दील करने में सफलता नहीं मिल सकी।
2015 की जिला परिष्ाद की स्थिति
भाजपा को बहुमत : बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही, टोंक, राजसमंद, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, पाली, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर।
कांग्रेस को बहुमत : दौसा, जैसलमेर, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, बूंदी।
जिला परिषदों में किसके कितने
जिला वार्ड भाजपा कांग्रेस अन्य
बारां 25 15 10 –
चित्तौड़गढ़ 25 16 9 –
दौसा 29 4 24 1
जैसलमेर 17 3 14 –
झालावाड़ 27 23 4 –
करौली 27 7 18 2
कोटा 23 10 13 –
प्रतापगढ़ 17 13 4 –
स.माधोपुर 25 7 18 –
सिरोही 21 15 5
टोंक 25 16 9 –
राजसमंद 25 25 0 –
बूंदी 23 9 14 –
चूरू 27 21 5 1
धौलपुर 23 13 8 2
डूंगरपुर 27 14 13 –
पाली 33 32 1 –
भीलवाड़ा 37 29 7 1
गंगानगर 31 20 8 3
जिला परिषद
1014 वार्ड : भाजपा-286, कांग्रेस-
191, बसपा-03, अन्य-06
पंचायत समिति
6236 वार्ड : भाजपा-2528, कांग्रेस-2028, बसपा-24, अन्य-454
जयपुर : कुल 15, कांग्रेस- 07, भाजपा-06, दो में किसी को बहुमत नहीं
(राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, रात 1.30 बजे तक)