उदयपुर । नफरी की कमी से जूझ रही पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो के स्टॉफ को भी इस बार चुनाव ड्यूटी में लगा दिया है। ऐसा पहली बार किया गया है। पता चला है कि पुलिस के ऑफिस स्टॉफ को भी इस बार चुनाव ड्यूटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पुलिस चौकियां और थानों में सन्नाटा पसर गया है। एसीबी के उदयपुर कार्यालय पर एडिशनल एसपी, दो कांस्टेबल व एक वाहन चालक को छोड़कर सभी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है।
ऐसे हालात में ब्यूरो अपना मूल काम नहीं कर पा रहा है। एक तरह से चुनाव संपन्न होने तक भ्रष्टाचारियों को खुली छूट मिल गई है। भ्रष्टाचार के मामलों की जांच का काम भी इस दौरान ठप हो गया है। हालांकि ब्यूरो की स्पेशल टीम के एडिशनल एसपी उमेश ओझा का कहना है कि यदि जिले में किसी प्रकार का कोई ट्रेप या किसी प्रकार की शिकायत मिलती है, तो उसे अन्य स्टॉफ के साथ मिलकर किया जाएगा। चुनाव के दौरान भी रिश्वतखोरों को नहीं बक्क्षा जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधिकारियों और जवानों सहित लगभग ३५०० कर्मचारियों को पंचायतीराज चुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया है। साथ ही जिन स्थानों पर चुनाव नहीं है, वहां से भी जाप्ता बुलाया गया है। पुलिस जवानों के अलावा सीआईडी, एसीबी, जीआरपी, होम गार्ड, बॉर्डर होमगार्ड को भी चुनाव में तैनात किया गया है।
पहली बार चुनाव ड्यूटी में लगाया एसीबी का स्टॉफ
Date: