उदयपुर। पैलेस ऑन व्हील्स अपने 34 मेहमानों को लेकर शनिवार सुबह सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची। शहनाई पर पधारो म्हारे देस… की धुन के बीच तिलक लगाकर इन मेहमानों का शाही स्वागत किया गया। आरटीडीसी एवं रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों की अगवानी की।
पहले फेरे में ट्रेन 5 एनआरआई, 9 आस्ट्रेलियन, 6 अमेरिकन, 7 ब्रिटिश, 2 ओमान, 5 साउथ अफ्रिकन से यात्रियों को लेकर आई। इन सबका परंपरागत तरीके से तिलक कर स्वागत किया गया। यात्रियों के लिए उदयपुर में तीन डेस्टिनेशन ही शामिल थे। सिटी पैलेस, क्रिस्टल गैलेरी, सहेलियों की बाड़ी और पीछोला में बोटिंग कराकर फतहप्रकाश पैलेस में लंच के बाद ट्रेन शाम चार बजे जैसलमेर के लिए रवाना हो गई।
शहरों के नाम पर 14 सैलून : ट्रेन में 14 सैलून हैं, जिनके नाम उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, धौलपुर, झालावाड़, अलवर, बूंदी, बीकानेर, भरतपुर, किशनगढ़, सिरोही, जोधपुर, कोटा हैं। ट्रेन के इंटीरियर में उदयपुर का कलात्मक चांदी की पॉलिश वाला फर्नीचर है।
वेडिंग के लिए सात दिन का पूरा किराया देना होगा :
पैलेस ऑन व्हील्स अब एक सप्ताह के लिए शाही वेडिंग और शूटिंग के लिए भी उपलब्ध होगी। इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए निगम योजना बना चुका है। इसके लिए पास इन्क्वायरी भी आ रही है।
ट्रेन के मेनेजर प्रदीप बोहरा ने निगम ट्रेन की बुकिंग एक सप्ताह के लिए करेगा। ट्रेन को शाही वेडिंग के लिए बुक कराने के लिए सात दिन का ट्रेन की कैपेसिटी के अनुसार 105 यात्रियों का किराया चुकाना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त जो खर्च शामिल होगा उसका पेमेंट अलग से देय होगा।