पाकिस्तान मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा गिरफ्तार हो सकती है। लाहौर की सेशन कोर्ट ने मीरा और उनके कथित पति कैप्टन नावेद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। दोनों को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया था लेकिन पेश नहीं हुए।
कोर्ट ने हाल ही में इंटरनेट पर जारी एक विवादित वीडियो को लेकर मीरा और नावेद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। मीरा और नावेद पर आरोप है कि उन्होंने वीडियो बनाकर पाकिस्तान की छवि खराब की है। रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि वीडियो के जरिए मीरा ने इस्लामिक मूल्यों का अपमान किया है।
याचिकाकर्ता मोहम्मद साबिर ने 29 जनवरी को कोर्ट मेे याचिका दाखिल की थी। इसमें मीरा को तलब करने और वीडियो स्कैण्डल के संबंध में पूछताछ की मांग की गई थी। साबिर ने कहा कि उन्होंने 20 जनवरी को वीडियो देखा। साबिर ने मांग की थी कि अदालत मोजांग के एसएचओ को मीरा और नावेद के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे।
इस पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 18 मार्च को मोजांग के एसएचओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कोर्ट ने मोजांग के एसएचओ से प्रतिक्रिया मांगी थी लेकिन उन्होंने न तो अपनी प्रतिक्रिया दी और न ही किसी दूसरे अधिकारी को भेजा।
अदालत ने 25 जनवरी को मीरा और नावेद को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा लेकिन न तो मीरा और न ही नावेद और उनका वकील पेश हुआ। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उन्हें अगली सुनवाई के दौरान पेश करने को कहा।
मामले पर अगली सुनवाई 2 अप्रेल को होगी। मीरा और नावेद ने मुबासीर लुकमेन के टॉक शो में वीडियो को फर्जी करार दिया था।