बांसवाड़ा/उदयपुर. माही डेम में मंगलवार सुबह आपसी विवाद के बाद एक युवक अपनी प्रेमिका को फेंक रहा था, इस दौरान युवती ने युवक को कस कर पकड़ लिया, जिससे युवक भी उसके साथ रिटेनिंग वॉल से करीब 70 फीट नीचे डेम के डाउन स्ट्रीम में जा गिरा। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
डेम के गेट नंबर एक के नीचे पड़े दोनों के शव को दोपहर बाद निकाले गए। पूरी घटना रिटेनिंग वॉल से करीब 110 फीट ऊपर डेम के कंट्रोल रूम पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपनी आंखों से देखी। दोनों के बीच झगड़ा होने पर वे जब नीचे आने लगे तो उनके पहुंचने से पहले ही दोनों डेम में जा गिरे थे।
शहर में नीलम नगर निवासी मोनिका (25) पुत्री श्यामलाल की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व इंदौर में अन्नपूर्णा चाणक्यपुरी निवासी कमलेश के साथ हुई थी। दोनों की एक ढाई साल की बेटी है। कुछ दिनों पहले मोनिका इंदौर से बांसवाड़ा आई थी। मोनिका के पिता की मौत हो चुकी है, मां कमला ही घर पर रहती है। मोनिका के आने पर उसकी मां कमला इंदौर चली गई।
मंगलवार को जब मां कमला वापस आई तो घर पर एक युवक भी था। मोनिका ने उसका परिचय अपने देवर इंदौर निवासी रवि (25) के रूप में कराया। मां से इजाजत लेकर मोनिका अपनी ढाई वर्ष की बेटी को लेकर रवि के साथ माही डेम घूमने निकली। उनके साथ मोनिका का चाचा उदयपुर के रावजी का हाटा निवासी महेश (50) पुत्र गिरधारी भी था।
सभी लोग करीब सुबह साढ़े आठ बजे माहीडेम कस्बे में पहुंचे और काफी देर तक कस्बे में और बाजार में ही घूमते रहे। 11.10 बजे डेम पर पहुंचे और डेम के गेट नंबर एक के पास स्थित रिटेनिंग वाल तक पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रवि ने मोनिका के चाचा महेश को बच्ची के साथ सिगरेट लाने के लिए भेज दिया।
महेश डेम से मुख्य गेट तक पहुंचा ही था कि रवि और मोनिका के बीच झगड़ा शुरू हो गया।रवि ने मोनिका को उठाकर डेम में फेंकने का प्रयास किया तो मोनिका ने रवि को कसकर पकड़ लिया। मोनिका के साथ रवि भी 70 फीट नीचे डाउन स्ट्रीम में जा गिरा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Sad end 🙁