उदयपुर . पुरे देश में पद्मावती फिल्म का विरोध हो रहा है वही दूसरी तरफ चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार विरोध में बयान दे रहे है लेकिन इसके बावजूद विरोध प्रदर्शन से दुरी बनाये हुए है वही राज्य में पहली बार उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी सांसद हरिओम पंवार धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.
मेवाड़गौरव रक्षा मंच के आह्वान पर राजसमंद जिले के सर्व समाज ने फिल्म पद्मावती के विरोध में शुक्रवार को पुरानी कलेक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मंच के भरत पालीवाल ने बताया की फिल्म पद्मावती में रानी पद्मिनी के व्यक्तित्व और इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है। रानी पद्मिनी का व्यक्तित्व भारतीय नारी के लिए आर्दश है ऐसे आर्दश चरित्र के प्रति भारतीय समाज की गहरी निष्ठा सम्मान रहा है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनोहर सिंह, कृष्णावत ने रानी पद्मिनी के जीवन पर ऐतिहासिक तथ्यों से अवगत कराते हुए इस फिल्म को किसी भी स्थिति में रिलीज नहीं होने देने का आह्वान किया। सभा को सांसद हरिओम सिंह राठौड़, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने भी संबोधित करते हुए फिल्म में रानी पद्मिनी के चरित्र एवं इतिहास से संबंधित जो गलत कथानक फिल्माए गए है उनका विरोध किया और सेंसर बोर्ड सरकार से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, श्रीराजपूत करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ताल, जिलाध्यक्ष चंद्रभानसिंह मोयणा, अर्जुनसिंह चूंडावत, पूर्व सरपंच दिग्विजयसिंह भाटी, पूर्व केलवा सरपंच दिग्विजयसिंह राठौड़, युवा कांग्रेस राजसमंद विधान सभा अध्यक्ष मुकेश भार्गव, प्रदीप पालीवाल, सुन्दरलाल कुमावत, अशोक टांक, संगीता चौहान, महेंद्रसिंह चौहान, झौर सरपंच शिवचरण सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।