उदयपुर, वैश्विक प्रतिस्पर्धा के दौर में कैरियर उन्मुख पाठयक्रमों का प्रमुख स्थान है इन्हीं पाठयक्रमों में सर्वोच्च एमबीए के नवीन सत्र के इण्डक्शन सप्ताह का शुभारम्भ पेसेफिक विश्वविद्यालय में गुरूवार को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ फेकल्टी ऑफ मैनेजमेंट की डीन प्रो.महिमा बिरला ने दीप प्रज्वलन कर की। प्रो.बिरला ने एमबीए पाठयक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एमबीए एक व्यवहारिक पाठयक्रम है जो कि केस स्टडी, साम्युलेशन, प्रोजेक्ट प्रजेन्टेशन, समर ट्रेनिंग, लाइव रिसर्च प्रोजेक्ट एवं औद्योगिक भ्रमण के जरिए विद्यार्थियों को औद्योगिक क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार कर सही स्ट्रेटजी, निर्णय क्षमता एवं दूरदर्शिता को विकसित करने में सक्षम करता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेसेफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो.भगवती प्रकाश शर्मा ने बदलते वैश्विक परिवेश में विद्यार्थियों के बौद्घिक विकास के साथ उन्नति के शिखर पर अग्रसर होने का मार्ग प्रशस्त किया।
शिखा भार्गव ने दो सालों में पाठयक्रम से सम्बधित आचार संहिता से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
पेसेफिक विश्वविद्यालय में एमबीए के नवीन सत्र के इण्डक्शन सप्ताह का शुभारम्भ
Date: