उदयपुर, । अम्बामाता थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बी एस सी नर्सिग पेपर आउट करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ११ दिसंबर १२ को आर एन टी मेडिकल कॉलेज परिसर में बीएससी नर्सिग साइकोलॉजी प्रथम वर्ष चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा पश्चात सांय अज्ञात व्यक्ति ने हस्थलिखित प्रश्नपत्र किसी समाचार पत्र (राष्ट्रदूत नहीं) में भेज कर दूरभाष से पेपर आउट की सूचना दी। दूसरे दिन समाचार पत्र में पेपर आउट की खबर छपने पर जिला कलक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच हाथपोल थाना पुलिस को भेजी। इस पर पुलिस ने नर्सिंग कॉलेज प्रिसीपल विजयलक्ष्मी सहित अन्य के बयान दर्ज कर मामला संबंधिीत थाना क्षेत्र का होने पर अम्बामाता थाना पुलिस को भेजा। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।