Oswal Plaza के Basement में लगी आग, Constable भर्ती परीक्षा आज से || Udaipur Post Bulletin || 06-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – उदयपुर के सुंदरवास इलाके के ओसवाल प्लाजा के बेसमेंट में लगी आग

खबर 2 – कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में होने वाले दारोगा जी भूले  मास्क और दाे गज दूरी,उदियापाेल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियाें की जमकर रही भीड़

खबर 3 – डबाेक एयरपोर्ट पर अब 11 बड़े, 22 छोटे विमानाें की हाे सकेगी पार्किंग,डबाेक एयरपोर्ट को नए एप्रन की सौगात

खबर 4 – पंचायतीराजचुनाव में टिकट की उम्मीद में सूची से पहले ही दाखिल किए नामांकनपार्टियाें में अभी चल रहा मंथन,जिप सदस्य के लिए 4, पंचायत समिति सदस्याें के लिए 5 नामांकन भरे

खबर 5 – चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) की नई कार्यकारिणी के वर्चुअल चुनाव में पहली बार ई-वोटिंग:23 साल बाद फिर कोमल कोठारी बने यूसीसीआई अध्यक्षहेमंत वरिष्ठ उपाध्यक्षविजय बने उपाध्यक्ष

……………………………………………………………………………………………………………..

खबर 1 – उदयपुर के सुंदरवास इलाके के ओसवाल प्लाजा के बेसमेंट में लगी आग

Udaipur. उदयपुर में गुरुवार देर रात सुंदरवास इलाके में बने ओसवाल प्लाजा के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आज इतनी भयावह थी कि उसने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद नगर निगम की फायर शाखा की टीम मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस पूरे घटनाक्रम में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बेसमेंट में रखा सामान जलकर राख हो गया।ओसवाल प्लाजा में रहने वाले महेश ने बताया कि ओसवाल प्लाजा में बीती रात धमाके के साथ बेसमेंट में आग लगी। यह धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए। लेकिन आग नहीं बुझने पर नगर निगम की टीम को इस घटनाक्रम की सूचना दी गई।उदयपुर नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि ओसवाल प्लाजा का फायर फाइटिंग सिस्टम दुरुस्त नहीं है। ऐसे में निगम द्वारा बिल्डिंग मालिक को पूर्व में ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। लेकिन उन्होंने अब तक बदहाल सिस्टम को दुरुस्त नहीं करवाया। ऐसे में नगर निगम द्वारा फिर से नोटिस जारी कर अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

खबर 2 –  कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में होने वाले दारोगा जी भूले  मास्क और दाे गज दूरी,उदियापाेल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियाें की जमकर रही भीड़

Udaipur. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हाेगी। उदयपुर शहर में बनाए 22 सेंटराें पर तीन दिन में 78 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। हर दिन दो परियों में 13-13 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। गुरुवार शाम से अभ्यर्थियाें के यहां आने और एग्जाम के लिए दूसरे शहराें में जाने का सिलसिला शुरू हाे गया। इसे लेकर उदियापाेल बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियाें की जमकर भीड़ रही।काेराेनाकाल के बीच हाे रही इस परीक्षा में न कहीं दाे गज दूरी नजर आई और न ही मास्क। माकूल व्यवस्था के तमाम प्रशासनिक दावाें की भी पाेल खुल गई। परीक्षा के पहले परीक्षार्थियाें काे सर्द रात की परीक्षा से गुजरना पड़ा। शहर में आए अभ्यर्थियाें ने स्टेशन-उदियापाेल सहित जहां जगह मिली वहीं रात का बसेरा कर लिया। इन और टैक्सी माैजूद रहेंगे। परीक्षा केंद्राें पर छाेटे कमराें में एक और बड़े कमराें में दाे जैमर लगाए हैं। रोडवेज में परीक्षार्थियों के लि15 बसें रिजर्व रखी गई हैं। बारां के लिए 2, डूंगरपुर के लिए 1 बस और टाेंक के लिए 2 बस रवाना हुई। आरटीओ प्रकाश सिंह राठाैड़ ने बताया कि ट्रावेल्स, ऑटाे-टेंपाे एसाेसिएशन से अधिकतम किराए की एक सूची प्राप्त हुई है, उससे ज्यादा किराया वसूलने पर कार्रवाई हाेगी। वहीं रेलवे ने 9 नवंबर तक जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई हैं।

 

खबर 3 – डबाेक एयरपोर्ट पर अब 11 बड़े, 22 छोटे विमानाें की हाे सकेगी पार्किंग,डबाेक एयरपोर्ट को नए एप्रन की सौगात

Udaipur. महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर तैयार नए एप्रन का एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक अरविंद सिंह ने वर्चुअल उद्धाटन किया। गुरुवार को विस्तारा फ्लाइट के स्वागत और वाटर सैल्यूट के साथ एयरपोर्ट को नए एप्रन की सौगात मिली। इस एप्रन के दोनों तरफ ग्राउंड हैंडलिंग इक्यूपमेंट की एक्टिविटी हो सकेगी। जबकि पुराने एप्रन पर यह एक तरफ ही थी। विमानों की पार्किंग क्षमता में इजाफा होने के साथ 11 बड़े और22 छोटे विमानाें की पार्किंग हो सकेगी। डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया कि वर्तमान में एयरपोर्ट बोइंग-737 और एयरबस 320 विमानों के लिए सिर्फ 5 पार्किंग स्टैंड हैं, लेकिन नए एप्रन चालू होने के बाद यह संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी।फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ के समय यात्रियों को इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। वहीं एक साथ अधिक विमानों को समायोजित करने में भी मदद मिलेगी। नए एप्रन काे तैयार करने में एटीसी इंचार्ज मार्स भारतीय, शीतल गर्ग और सेफ्टी मैनेजर आलोक सिंह के अप्रूवल और इंजीनियरिंग इंचार्ज शोभित कृष्ण, इलेक्ट्रिकल इंचार्ज दिनेश खत्री, अनुभव जैन, आरके मीणा की भूमिका अहम रही।

 

खबर 4 – पंचायतीराजचुनाव में टिकट की उम्मीद में सूची से पहले ही दाखिल किए नामांकनपार्टियाें में अभी चल रहा मंथन,जिप सदस्य के लिए 4, पंचायत समिति सदस्याें के लिए 5 नामांकन भरे

Udaipur. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन गुरुवार काे जिला परिषद सदस्य के लिए 4 और पंचायत समिति सदस्याें के लिए 5 प्रत्याशियाें ने नामांकन दाखिल हुए। राजनीतिक दल शाम तक भी प्रत्याशी तय नहीं कर पाए। जिला परिषद सदस्य के लिए वार्ड नंबर-23 से लींबाजी, गाेमती और गजेंद्र कुमार मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किए। हालांकि पार्टी ने फिलहाल प्रत्याशियाें की घाेषणा नहीं की।तीनाें ही प्रत्याशी सलूंबर तहसील क्षेत्र के बिचली मगरी बामनिया निवासी हैं। वार्ड-20 से सेमारी क्षेत्र के भाैराई पाल निवासी जीवतराम ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। इधर, पंचायत समिति सदस्य के लिए सलूंबर में 2, झाड़ाेल, नयागांव और वल्लभनगर में 1-1 नामांकन दाखिल हुअा। इधर, माकपा के जिला सचिव प्रताप सिंह देवड़ा ने बताया कि जिला कमेटी की दल्लाराम लऊर की अध्यक्षता में बैठक हुई। तय किया कि पंचायत समिति सदस्य के लिए कोटड़ा में शुक्रवार काे, फलासिया-झाड़ोल में शनिवार काे नामांकन दाखिल करेंगे।जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्याें के चुनाव के लिए तैयार पैनल काे लेकर स्थानीय भाजपा नेता गुरुवार काे दिनभर जयपुर में डेरा डाले रहे। देर शाम तक जिला परिषद के 43 में से 39 नाम तय कर दिए गए। वहीं चार वार्डाें में प्रत्याशी ज्यादा हाेने से उलझन की स्थिति बनी रही। हालांकि अधिकृत घाेषणा शुक्रवार शाम तक हाेने की संभावना जताई जा रही है।कांग्रेस में भी प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज हाे गई है। जिला प्रभारी जगदीश चंद्र शर्मा प्रदेशाध्यक्ष से चर्चा के लिए जिला परिषद सदस्याें के पैनल लेकर बुधवार काे जयपुर पहुंचे। पंचायत समिति सदस्याें के नाम स्थानीय स्तर पर ही तय करेंगे। जिला प्रभारी शुक्रवार काे वापस उदयपुर अाएंगे। शनिवार तक प्रत्याशी घाेषित करने की काेशिश की जा रही है।

 

खबर 5 – चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) की नई कार्यकारिणी के वर्चुअल चुनाव में पहली बार ई-वोटिंग:23 साल बाद फिर कोमल कोठारी बने यूसीसीआई अध्यक्षहेमंत वरिष्ठ उपाध्यक्षविजय बने उपाध्यक्ष

Udaipur. चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) की नई कार्यकारिणी के वर्चुअल चुनाव हुए। इसमें अध्यक्ष कोमल कोठारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत जैन निर्विरोध चुने गए जबकि उपाध्यक्ष पद पर विजय गोधा को जीत मिली। काेठारी 1995 से 97 तक दो कार्यकाल में भी अध्यक्ष रह चुके हैं। पहली बार हुए वर्चुअल चुनाव में वार्षिक आम सभा (एजीएम) के बाद 30 सदस्यीय कार्यकारिणी के निर्वाचन के लिए ऑनलाइन वोटिंग हुई।इस बार 93.46 फीसदी वोट पड़े। इसमें उपाध्यक्ष पद के लिए विजय गोधा को 234 और कपिल सुराणा को 195 वोट मिले। चुनाव अधिकारी बीआर भाटी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। वहीं पूर्व अध्यक्ष श्रेणी में वीरेंद्र सिरोया और हंसराज चौधरी का चुनाव हुअा। चुनाव के बाद चैंबर के संरक्षक अरविंद सिंघल ने कहा कि नई कार्यकारिणी को उद्योग से जुड़ी समस्याओं को निपटाने के लिए हमेशा तत्परता से काम करना चाहिए। चैंबर का पिछला कार्यकाल विवादों में ही गुजरा। अब नई कार्यकारिणी से चैंबर काे काफी उम्मीदें हैं।नई कार्यकारिणी में  बड़े और मध्यम उपक्रम श्रेणी में कुणाल बागला, श्वेता दुबे, संदीप बापना, माणिक नाहर, राजेंद्र कुमार हेडा और सुभाष सिंघवी। लघु और माइक्रो उपक्रम श्रेणी में राजेंद्र कुमार चंडालिया, प्रखर बाबेल, नरेंद्र धींग, उमेश मनवानी, अचल एन. अग्रवाल, अरविंद मेहता, अंकित सिसोदिया, ओमप्रकाश अग्रवाल और चेतन चौधरी। ट्रेडर्स (व्यापारी) वर्ग में जतिन नागौरी, अरिहंत दुग्गड़ और प्रतीक नाहर। प्रोफेशनल्स और शैक्षणिक संस्थान वर्ग में सुनील अग्रवाल और कर्तव्य शुक्ला। महिला सदस्य वर्ग में रूचिका गोधा और हसीना चक्कीवाला। मैंबर बाॅडीज और एसोसिएशन वर्ग में ओम प्रकाश नागदा, केजार अली और हितेश पटेल का चुनाव हुआ। चैंबर्स में मार्बल, पर्यटन, इलेक्टॉनिक्स, आईटी, शिक्षा, केमिकल्स आदि से जुड़े 570 उद्यमी और व्यवसायी जुड़े हुए है। राज्य में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर अहम भूमिका निभाने वाले यूसीसीआई के वार्षिक चुनाव अहम होता है। इसके अधीन आने वाले उद्योगों का क्षेत्र में करीब 60 हजार करोड़ का निवेश है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष काेठारी ने कहा कि संभाग के उद्यमियों-व्यवसायियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए चैंबर हमेशा काम करेगा। उन्होंने कहा कि चैंबर में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर काे फिर से शुरू करने, स्किल डवलपमेंट सेंटर की पुनर्स्थापना सहित विभिन्न कार्य प्राथमिकता रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्रों मादड़ी और गुडली में सड़कों की समस्या, पानी की कमी, प्लाॅट्स की कमी, बिजली की समस्या आदि के लिए भी काम किया जाएगा। उन्हाेंने कोरोना काल में उद्योगों पर लगाए लैंड टैक्स को गलत बताया। कहा कि जहां राहत की बात होनी चाहिए, अतिरिक्त कर से उद्यमियों पर बोझ बढ़ा है।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/PhHmHG0Fvpc

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...