उदयपुर। मारवाड़ी युवा मंच ने कैंसर जैसी बिमारी के खिलाफ चलाये जा रहे अपने अभियान के तहत कैंसर रोगियों की सुविधा और जांच के लिए रविवार को उदयपुर के बड़गांव में एक विशाल शिविर का आयोजन किया। शिविर में कैंसर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच और परामर्श दिया गया। मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जाने वाली कैंसर वेन भी उदयपुर लायी गयी थी जिसमे आधुनिक मशीनों द्वारा मरीजों की जांच निशुल्क की गयी।
रविवार को उदयपुर के बड़गांव में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के नेतृत्व में रविवार को उदयपुर शाखा, महिला लेकसिटी और शकुंतला देवी चैरेटिबल ट्रस्ट के सहयोग से कैंसर रोगियों के लिए एक विशाल शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। मारवाड़ी युवा मंच की प्रदेश कैंसर संयोजक डॉ. काजल वर्मा ने बताया कि कैंसर के इस शिविर के लिए ख़ास तौर पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाली कैंसर वेन उदयपुर मंगवाई गयी थी। इस वेन में कैंसर रोगियों के लिए दस से पंद्रह हजार रूपए में होने वाली कैंसर की सभी जांचे निषुल्क की गई। इन जांचों में मेमोग्राफी, सीए, पैप स्मीयर, डेंटल, पीएसए, एंडोस्कोपी जांचे की गयी। डॉ काजल वर्मा ने बताया कि इस तरह की यह कैंसर वेन अपनी तरह की यह देश की पहली वेन है और यह मारवाड़ी युवा मंच की कैंसर के विरुद्ध लड़ाई का एक अहम् कदम है। रविवार को बड़गांव में हुए कैंसर के इस शिविर में 115 मरीजों का परिक्षण किया गया। इस शिविर के माध्यम से कैंसर की पहली और दूसरी स्टेज का पता लगा कर इसका सम्पूर्ण इलाज किया जाता है। शिविर में अमेरिकल कैंसर मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ ममता लोढ़ा, डॉ अर्जुन चौधरी, डॉ कुरेश बम्बोरा ने अपनी सेवाएं दी। मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेषाध्यक्ष केदार गुप्ता के नेतृत्व में षिविर की षुरूआत हुई जिसमें डाॅक्टर प्रियंका जैन, राजश्री वर्मा, जया कचरू, अलका माहेष्वरी, डाक्टर भावना धाबाई, सुधीर माहेष्वरी, डाॅक्टर राममीणा, अपराजित जैन, सौरभ जैन, अभिशेक उपाध्याय, जितेंद्र राजावत और महेषानंद ने भी अपनी सेवाएं दी।