उदयपुर, । गोगुन्दा में सभा के दौरान गुलाबचंद कटारिया जैसे ही मंच पर चढे वहां पहले से बैठे अपने विरोधी गुट के ताराचंद जैन, रविन्द्र श्रीमाली, अनिल सिंघल, धर्मनारायण जोशी आदि को देखकर विचलित हो गये और माईक पर बार-बार पीछे बैठे कार्यकर्ता मंच के नीचे उतरे जैसे वाक्य बोलकर अपनी खीज मिटाते रहे। ऐसे में वसुंधरा को सोने की रखडी पहनाने आये कार्यकर्ता के साथ अर्चना शर्मा को भी मंच से नीचे उतरने का कह डाला। पीछे बैठे कटारिया के विरोधी भी अपना स्थान छोडे बिना मुस्कुराते रहे और कटारिया के भाषण के दौरान बीच-बीच में खिल्ली भी उडाते रहे।
वसुंधरा भी इन तमाम गतिविधियों को देख कर तनाव को भांप गई और सभा के बाद कार्यकर्ताओ के बीच पहुंच गई तथा कार्यकर्ताओं से मिली।
इधर गुस्साई पार्षद अर्चना शर्मा ने भी कटारिया को धीरे से कह दिया भाई साहब अब बस बहुत हेा गया लेकिन मौके की नजाकत के चलते मंच के नीचे उतर गई।