दो वाहन जब्त
उदयपुर, । शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरे ट्रक व कंटेनर को जब्त कर दो चालकों सहित चार जनों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब एक करोड रूपये बताई जाती है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार रात में नाकाबंदी के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर प्रतापनगर थानाधिकारी मंजीत सिंह मय टीम ने प्रतापनगर चोराहा पर देबारी की तरफ से आ रहे कंटेनर को रोक तलाशी ली। जिसमें खल की बोरियों के निचे अवैध हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के १०५३ कर्टन पाये गये। इस संबंध में कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने कंटेनर चालक बाडमेर निवासी वालाराम पुत्र रामाजी जाट, खलासी रामचन्द्र पुत्र वालाराम जाट को गिरफ्तार कर अवैध शराब से भरा वाहन जब्त किया। इसी दौरान देबारी चोराहा के समीप शहर की तरफ आ रहे ट्रक को रोक तलाशी ली। जिसमें खल की बोरियों के निचे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के १०६७ कर्टन पाये गये। इस संबंध में की गई पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर पुलिस की टीम ने ट्रक चालक चिकारडा मंगलवाड निवासी नारायणलाल पुत्र वजेराम, खलासी हेमा पुत्र घीसू को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। बरामद शराब की बाजार कीमत करीब एक करोड रूपये बताई जाती है।