छह पदों के लिए २० नामांकन दाखिल हुए
उदयपुर, बार एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को छह पदों के लिए २० नामांकन पत्र दाखिल हुए। अध्यक्ष पद पर चतुर्थकोणीय मुकाबला होगा।
बार महासचिव महेन्द्र नागदा ने बतायाकि बार एसोसिएशन में ६ पदों के लिए १६ दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन के अंतिम दिन कुल २० नामांकन भरे गए। जिसमें ४ अध्यक्ष पद के लिए ४ उपाध्यक्ष पद के लिए ३ महासचिव के लिए दो सचिव के लिए ३ वित्त सचिव के लिए ४ पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए नामांकन भरे गए। अध्यक्ष पद के लिए भरने वालों में पूर्व विधायक प्रफुल्ल करणपुरिया, वर्तमान अध्यक्ष भरत जोशी, मनोज श्रीमाली व कमलेश दवे शामिल है।
मुकाबला कडा हे : पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल करणपुरिया के नामांकन भरते ही बार में राजनीति गर्मा गयी है और सीनियर ओर जूनियर के मुद्दे को लेकर बहस छीडी है जबकि कई वरिष्ठ वकील वर्तमान अध्यक्ष भरत जोशी के पक्ष में है कि वत्रमान अध्यक्ष भरत जोशी का कार्यकाल अच्छा रहा ओर उन्हें फीर मौका मिलना चाहिए। इधर अगर पार्टी के हिसाब से माने तो भाजपा समर्थक उम्मीदवार सिर्फ भरत जोशी ही है इस आधार पर इनके जीतने की संभावना पूर्ण बनी हुई है। मनीष श्रीमाली ओर कमलेश दवे कांग्रेस समर्थक होने से आपस में ही टकराव के हालात बने हुए है।
७ दिनों की हडताल पर वकील : महासचिव महेन्द्र नागदा ने बतायाकि उदयपुर कोर्ट में सात दिनों के लिए न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया जा रहा है। एसीबी कोर्ट के तहत भीलवाडा जिले का कार्य भार उदयपुर जिले को देने के स्थान पर अजमेर को सौंप दिया इसी के विरोध में अधिवक्त शनिवार को हडताल पर रहे तथा राजस्थान एडवोकेट संघर्ष समिति के आव्हान पर अधिव्ताओ की वेलफेयर फंड राशि बढाये जाने, स्थायी फंड ,भूखण्ड आंवटन सहित अन्य मांगो को लेकर हडताल का आव्हान किया है।