उदयपुर । अपनी सर्वाधिक अवार्ड प्राप्त कार फोर्ड फीगो के मार्च में तीन साल पूरे करने के मौके पर फोर्ड इन्डिया ने आज उदयपुर में एक सीमित फीगो ‘‘सेलिब्रेशन एडिशन’’ को लॉन्च किया। सीमित ‘‘सेलिब्रेशन एडीशन’’ में नए बेहतरीन फीचर्स के साथ ही इसे एक विशेष डेकल और सिग्नेचर बैज़ से सजाया गया है,
फोर्ड फीगो सीमित ‘‘सेलिब्रेशन एडीशन’’ लोकप्रिय डायमंड व्हाईट कलर में उपलब्ध है, जिसका मूल्य 426, 034 रु. एक्सशोरुम, उदयपुर है और इसमें कई नए फीचर्स हैं, जिनमें शामिल हैं:
फोर्ड की ग्राहक केन्द्रित सोच जो कि असली ग्राहकों और असली अनुभव के लिए है, से तैयार फीगो ‘‘सेलिब्रेशन एडीशन’’ को फीगो ग्राहकों द्वारा ही सोचा और डिजाईन किया गया है और इसे मूर्त रुप दिया है प्रमुख फैशन डिजाईनर्स शांतनु और निखिल ने, जिन्होंने फोर्ड डिजाईन शेक नाम से आयोजित एक डिजाईन वर्कशॉप में इसे प्रस्तुत किया। उदयपुर में फोर्ड फीगो सेलेब्रेशन एडिशन का लॉन्च करते हुए अनुराग मेहरोत्रा, वाईस प्रेसिडेन्ट, सेल्स, फोर्ड इन्डिया ने बताया, ‘‘हम उदयपुर में अपनी मौजूदगी पर गौरवान्वित हैं और अपने ग्राहकों और पार्टनर्स को धन्यवाद अदा करते हैं, कि उन्होंने इतने कम समय में ही फीगो को इतना सफल बनाया। फोर्ड फीगो ‘‘सेलिब्रेशन एडिशन’’ हमारे लिए एक रोमान्चक और कुछ सिखाने वाला अनुभव रहा। फोर्ड को मार्च 2010 में प्रस्तुत किया गया था और आज भारत और विदेशों में 270, 000 से अधिक गौरवपूर्ण फीगो ग्राहक हैं। फोर्ड फीगो आज भारत में एक सर्वश्रेष्ठ पैकेज़ प्रदान करती है, जिसमें स्टाईल, प्रदर्शन, और पैसे का पूरा मूल्य मिलता है। इसका बेहतरीन प्रदर्शन, स्मार्ट तकनीकें, ईंधन कुशलता और कम संचालन खर्च इसे ग्राहकों की पहली पसंद बनाए हुए है और इसने भारत की अब तक की सर्वाधिक अवार्ड प्राप्त कार होने का गौरव भी प्राप्त किया है। फोर्ड फीगो ने दिखाया है कि कैसे फोर्ड ग्राहकों की जरुरतों को समझती है और भारतीय ग्राहकों की इच्छाओं के अनुसार सेवाएं एवं फीचर्स प्रदान करती है, जिनके लिए वे एक स्मार्ट कार की तलाश करते हैं, ताकि उनके सक्रिय लाईफ स्टाईल को सुविधा मिल सके।