उदयपुर। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर के पदाधिकारियों ने जश्ने ईद मीलादुन्नबी के दिन को सूखा दिवस घोषित कराने के लिए एडीएम सिटी शहर को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश में गांधी जयन्ती व महावीर जयन्ती के मौके पर सरकार द्वारा सूखा दिवस घोषित है उसी तरह ईद मिलादुन्नबी नबी के मोके पर भी राजस्थान में सुखा दिवस घोषित किया जाय।
अंजुमन के पदाधिकारियों ने बताया कि मुस्लिम समाज द्वारा बार-बार सरकार से विभिन्न तरीको से मांग व जयपुर में 21-1-2013 को शान्तिपूर्ण प्रदर्शन के बाद तत्कालीन सरकार ने आदेश क्रमांक प 4 (17) वित्त/आब/ 200 जारी कर ईद मीलादुन्नबी के मौके पर राजस्थान में सूखा दिवस घोषित किया था लेकिन सरकार बदलने के साथ ही फैसला भी बदल दिया गया। अब सूखा दिवस समाप्त कर दिया गया जो कि सरासर गलत भी है और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी। इसी साल जनवरी में भी समाज के विभिन्न संगठनो द्वारा प्रदेश भर से सरकार को ज्ञापन भेजकर ईद मीलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस की मांग पुरजोर तरीके से की गई थी लेकिन आश्वासनो के बावजूद सरकार ने मुस्लिम समाज को निराश ही किया।
ईद मीलादुन्नबी का त्यौहार हमारे पेगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है जिन्होने अमन व भाईचारे का पैगाम दिया ओर समाज में फैली बुराईयो से दूर रहने की सीख दी। सबसे पहले पैगम्बर ने ही शराबखोरी को हराम करार दिया ओर लोगो को सही रास्ते पर चलना सिखाया।
अक्सर देखने में आता है कि त्यौहार के दिन शराब के नशे में चूर असामाजिक तत्वों के कारण माहौल बहुत खराब हो जाता है व कई बार तो ये घटनायें बडा रूप ले लेती है जिसके कारण साम्प्रदायिक सदभाव और कानून व्यवस्था दोनो बिगड जाती है। सद्भावना और कानून व्यवस्था बनाये रखना हमारे लिए अत्यन्त जरूरी है। वर्तमान परिदृश्य में प्रदेश की जनता भी शराबबन्दी की हिमायती है। ईद मीलादुन्नबी के मौके पर पूरे देश में मुस्लिम समाज द्वारा धार्मिक जूलुस का आयोजन किया जाता हैं। चूंकि शराबबन्दी सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए नही अपितु सर्व समाज के लिए फायदेमन्द है। अतः जनहितो को ध्यान में रखते हुए व मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर सरकार से गुजारिश की गई कि ईद मीलानुन्नबी (चांद के अनुसार संभवतया 12 या 13 दिसम्बर) के मौके पर सूखा दिवस घोषित किया जावे ताकि ऐसे शुभ अवसरों पर किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो पाये।
इस अवसर पर अन्जुमन सदर खलील मोहम्मद, सेकट्री रिजवान खान, नायब सदर मुनव्वर अशरफ, मन्जुर हुसैन, अकीलुद्दीन सक्का, एडवोकेट जाकिर भाई, यूथ सदर तबरेज खान, जाकिर हुसैन घाटीवाला, अख्तर हुसैन, सलीम रजा, साजिद हुसैन, अजीज मोहम्मद, इस्माईल खान, मोहम्मद हुसैन, मुराद बक्ष आदि उपस्थित थे।
लेकसिटी की आबो हवा में कितना ज़हर है अब पता चलेगा
ईद मीलादुन्नबी के दिन को सूखा दिवस घोषित करने लिए उदयपुर अंजुमन ने दिया ज्ञापन।
Date: