उदयपुर ,रोडवेज की तरफ से एक अगस्त को स्मार्ट कार्ड योजना शुरू होने वाली है जिसके लिए रोडवेज बस स्टेंड पर लम्बी कतार लगी रही जानकारी के अभाव में कई लोग परेशान भी हुए ।
रोडवेज बसों में नियमित यात्रा करने वालों के लिए एक अगस्त से स्मार्ट कार्ड योजना शुरू होने वाली है जिसके तहत रोडवेज बस स्टेंड पर स्मार्ट कार्ड बनाये जा रहे है सुबह से लगी लम्बी कतार में में लोगों को तब परेशानी हुई जब उन्हें पता चला की स्मार्ट कार्ड के लिए भरे जाने वाले फार्म के साथ राशनकार्ड , वोटर आईडी , रूट की जानकारी के अन्य दस्तावेज भी सम्मिलित करने है । अधिकतर लोग दस्तावेज लेकर नहीं पहुचे इसे में काउंटर पर बैठे रोडवेज कर्मी ने फार्म देखकर ही उन्हें वापस रवाना कर दिया। बताया गया कि सुबह 11 बजे तक लगभग 250 से अधिक यात्री कार्ड बनवाने आए। इसमें से महज 55 लोगों के ही स्मार्ट कार्ड बनाए गए। यात्रियों ने बताया कि रोडवेज की तरफ से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी। बताया गया था कि सिर्फ फार्म भरने के बाद ही स्मार्टकार्ड बन जाएगा।
ऐसे में हमने दस्तावेज फार्म के साथ नहीं लगाए हैं। अब जब फार्म जमा करवाने आए तब दस्तावेजों की जानकारियां दी जा रही है।