उदयपुर, हाइवे पर बोलेरों कार लूट के मामले में गिरफ्तार दो बदमाशों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें ३१ दिसंबर तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।
ऋषभदेव थाना पुलिस ने २७ दिसंबर को चालक जगदीश से बोलेरों कार लूट के आरोपी उमगमणा कोटडा निवासी विनोद कुमार पुत्र अमृतलाल मीणा, कनकपुरा परसाद निवासी मुकेश उर्फ़ प्रकाश पुत्र बददा मीणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रेश किया जहां से दोनों को ३१ दिसंबर तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा। प्रकरण के अनुसार २३ दिसंबर को जगदीश मुंबई कंपनी से बोलेरों लेकर जयपुर के लिए रवाना हुआ। २६ रात में बिच्छीवाडा होटल पर रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन सवेरे रवाना हुआ। जहां बीच रास्तें लिफ्ट मांग कर बदमाश बोलोरे में बैठ कर रवाना हुए जहां परसाद के समीप चालक के कब्जे से कार लेकर फरार हो गये। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने पिछा कर बदमाशों नैताली डूंगरपुर में घेरा डालकर धर दबोच गिरफ्तार र कर वाहन जब्त किया। इस दौरान बदमाशों देवल डूंगरपुर निवासी साथी बदमाश मोके से फरार हो गया। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।