राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 803वें सालाना उर्स में पहली बार अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से सोमवार को चादर पेश की गई।
ओबामा की ओर से खादिम सलमान चिश्ती ने मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए। इस अवसर पर अमरीका के हावर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर स्टीफन मार्क और कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रो स्टीफन ने मीडिया से कहा कि ओबामा की ओर से मजार पर चादर पेश कर उन्हें बड़ी खुशी महसूस हुई है। दरगाह के उर्स में आने का उन्हें सौभाग्य मिला है और इससे पूरे दल को प्रसन्नता हुई है।
ख्वाजा साहब की मजार पर भारत सहित अन्य कई मुल्कों की ओर से चादर पेश की जाती रही हैं, लेकिन पहली बार अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से उर्स में चादर पेश करने से यह माना जा रहा है कि वह भी ख्वाजा साहब के मुरीद हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अमरीकी प्रशासन ने भारत के जिन तीन शहरों को स्मार्ट सिटी में चयनित किया है उनमें अजमेर भी शामिल है और अमरिकी प्रशासनिक अधिकारियों ने इसके तहत कई दौरे भी किए हैं।
Date: