उदयपुर। साउथ वेस्टर्न आर्मी के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने सपरिवार शनिवार को उदयपुर प्रवास के दौरान स्थानीय सिटी पैलेस संग्रहालय का भ्रमण किया। उन्होंने सिटी पैलेस संग्रहालय के अलावा फतहप्रकाश पैलेस कन्वेशन सेंटर स्थित क्रिस्टल गैलेरी भी देखी। सिटी पैलेस पहुंचने पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने उनका स्वागत किया।
सिटी पैलेस संग्रहालय भ्रमण के दौरान आउवा ने उनको संग्रहालय के इतिहास एवं वर्तमान में उनके संरक्षण एवं मेवाड़ के गौरवमयी 450 वर्ष के इतिहास की जानकारी दी। श्री भूषण ने ऐतिहासिक महल के संरक्षण, संवद्र्धन के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए फाउण्डेशन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर द्वारा मानव मूल्यों की सेवा के लिए किए जा रहे अनेकानेक सेवा कार्यों की भी सराहना की। इसके बाद उन्होंने फतहप्रकाश पैलेस कन्वेशन सेंटर स्थित क्रिस्टल गैलेरी का भ्रमण किया।