12-12-12 के अनूठे मौके पर पूरी दुनिया में तमाम लोग विवाह के बंधन में बंध गए. जकार्ता में ऐसी ही एक शादी का लम्हा.बालमोराल में लकड़ी ढोने का काम मशीनों से नही लिया जाता, व्यावसायिक रुप से घोड़ों का इस्तेमाल किया जाता है. कुछ लोगों का मानना है इससे ज़मीन को कम नुकसान पहुंचता है.‘वीवा फॉरएवर’ के वर्ल्ड प्रीमियर पर लंदन में इस्पाइस गर्ल्स ने रंगा रंग प्रस्तुति दी.पोप ने ट्विटर एकाउंट @pontifex पर अपने पहले संदेश में कहा है, “प्यारे दोस्तों, मैं आप लोगों के साथ ट्विटर के जरिए जुड़कर काफी प्रसन्न हूं.”रुस के राष्ट्रपति वाल्दीमीर पुतिन राजधानी मास्को में सालाना राष्ट्र के नाम संबोधन करने के लिए जाते हुए.उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय चेतावनी की अनदेखी करते हुए रॉकेट का परीक्षण किया है. उत्तरी कोरिया का सैनिक बैंड सफलता का जश्न मनाता हुआ.यूक्रेन की राजधानी कीएफ में नई संसद के सत्र में सांसदों के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई.पूरे मिस्र में संविधान के नए मसौदे को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे है.जापान में खेले जा रहे फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैंच का एक दृश्य.