ब्रिटेन में प्रैस के काम-काज के तरीकों, आचार और मानकों को स्थापित करने के लिए बनाई गई लॉर्ड जस्टिस लेवेसन रिपोर्ट के पेश होने का इंतज़ार कर रहे कार्यकर्ता.
ब्रिटेन में हाल की बाढ़ का असर अब भी बाकी है.
ब्राज़ील की मूल जनजाति के प्रमुख राओनी क्सुकारामे (बाएं) और अमेज़न की एक जनजाति के प्रमुख कायापो (दाएं) पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद से मिले.
मेक्सिको के राष्ट्रपति फेलिपे कैल्डेरॉन के खिलाफ़ एक विरोध के दौरान उनके पोस्टर पर प्रतीकात्मक ‘खून’ के निशान. कैलडेरॉन एक दिसंबर को पद छोड़ रहे हैं.
जापानी डारुमा गुड़िया चुनाव में भाग्याशाली माना जाता है. उम्मीदवार प्रचार शुरु करने पर गुड़िया की एक आँख पेंट करते हैं और जीतने के बाद दूसरी. जापान में 16 दिसंबर को चुनाव होने हैं.
नयूयॉर्क में रॉकफैलर सेंटर में हर साल क्रिसमस ट्री पर रोशनी की जाती है. ये इस प्रथा का 80वां साल है. इस मौके पर गायक सी लो ग्रीन.
फिलीपींस की एक गेस्टहाउस मालिक के जिगसॉ या पहेली संग्रह को दुनिया का सबसे बड़ा ऐसा संग्रह घोषित किया गया है.
लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन इन दिनों भारत की छह दिन की यात्रा पर हैं.
सो .बी बी सी