उदयपुर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के बाल अस्पताल के एचओडी डॉ. सुरेश गोयल के खिलाफ शहर के विभिन्न संगठन उतर आए हैं। रेजिडेंट डॉ. विभा चौधरी को सबके सामने अश्लील और भद्दी टिपण्णी करने के विरोध में सभी संगठनों ने उनके निलंबन की मांग की है। इन संगठनों ने डॉ. विभा का हर प्रकार से समर्थन देने का निर्णय लिया है। कल शहर के विभिन्न संगठनों, महिला संगठनों, आम आदमी पार्टी, की बैठक हुई, जिसमें एक शिक्षक द्वारा शिष्या के साथ की गई अश्लील व भद्दी टिप्पणी को गुरु-शिष्य के रिश्तों पर कलंक बताया है। साथ ही आरएनटी मेडिकल कॉलेज में बनी हुई कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीडऩ की रोकथाम कमेटी की भी कड़े शब्दों में भत्र्सना की गई।
आंदोलन की चेतावनी:
विभिन्न संगठनों ने निर्णय लिया है कि यदि एचओडी डॉ. सुरेश गोयल पर तीन दिन के अंदर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जाती है, तो महिलाओं के हक लिए सड़कों पर भी उतरना पड़ा, तो उतरेंगे और परचा वितरित कर कलेक्ट्री के बाहर धरना लगाया जाएगा। बैठक में डॉ. विभा के खिलाफ झूठी शिकायत करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में महिला अत्याचार विरोधी मंच के अश्वनी पालीवाल, शकुंतला चौधरी, डीएस पालीवाल, जनवादी महिला समिति की श्रीकांता श्रीमाली, पुष्पा चौहान, भारतीय मैत्री दल के इंद्र कुमार भट्ट, बोहरा यूथ के हातिम अली ताज, जनवादी मजदूर यूनियन के डालचंद मेघवाल, भारत की जनवादी नौजवान सभा के राजेश सिंघवी, भाकपा (माले) के डॉ$ लालाराम जाट, आम आदमी पार्टी के शकुन टंडन, भरत कुमावत, एकलिंग पालीवाल, सुधीर माहेश्वरी, पुनित जैन, एसएन स्वाती के साथ ही अजेय टाया, अशोक शर्मा तथा अशोक मंथन आदि उपस्थित थे।
थाने में बयान दर्ज:
इधर इस प्रकरण में हाथीपोल थाने में पीडि़ता और उनके परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। कल पीडि़ता डॉ. विभा चौधरी को हाथीपोल थाने में बुलाकर बयान दर्ज किए गए थे और आज सुबह विभा की माता और पति हिमांशु चौधरी के बयान दर्ज किए गए। इस मामले पर महिला आयोग की अध्यक्ष लाड़ कुमारी जैन पहले ही कह चुकी है कि ये सेक्सुअल हेरेशमेंट का मामला है और इसी धरा में दर्ज किया जाना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को पत्र भी लिखा है।
हमारी बेटी का अपमान
जाट समाज उदयपुर के अध्यक्ष चमनसिंह जाट ने कहा कि बाल अस्पताल के एचओडी डॉ. गोयल ने अभद्र भाषा का प्रयोग करके हमारी बेटी डॉ. विभा चौधरी का अपमान किया है। ये समस्त समाज के साथ ही संपूर्ण नारी जाति का अपमान है। जाट ने कहा कि अगर पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जल्द ही कार्रवाई नहीं करती है और डॉ. गोयल की गिरफ्तारी नहीं करती है, तो समाज सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा।
डॉ. गोयल के खिलाफ कई संगठन एकजुट
Date: