अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने शपथ ग्रहण समारोह के पहले दिन वॉशिंगटन के मेट्रोपॉलिटन अफ्रीकन मेथोडिस्ट चर्च में आयोजित समारोह में शामिल हुए.अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा मंच पर से अपना भाषण देते हुए. ये उदघाटन समारोह वॉशिंगटन के नेशनल म्यूज़ियम बिल्डिंग में रविवार को आयोजित किया गया.वॉशिंगटन के नेशनल बिलडिंग में मिशेल ओबामा के भाषण के दौरान उन्हें बड़ी ध्यान से सुनते हुए राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा.नेशनल म्यूज़ियम में मौजूद दर्शकों के बीच भाषण के दौरान किसी बात पर अपनी राय ज़ाहिर करते हुए बराक ओबामा.समारोह के दौरान वहां इकट्ठा हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ. साथ में हैं उपराष्ट्रपति जोज़ेफ आर. बिदेन.ओबामा के भाषण के दौरान मंच पर मौजूद उनकी पत्नी मिशेल ओबामा, डॉ जिल बिदेन और उपराष्ट्रपति जोजेफ़ आर बिदेन उन्हें सुनते हुए.बराक ओबामा के उदघाटन से पहले अमरीकी फौज के ओल्ड फीफे ड्रम कॉर्प्स के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.उदघाटन समारोह के दौरान बराक ओबाका का चुंबन से अभिवादन करते हुए उनकी पत्नी मिशेल ओबामा. साथ में खड़े हैं उपराष्ट्रपति जोज़ेफ बिदेन.