उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने अपने ही किराए के कमरे के उपर रेलिंग पर फंदा लगाकर दूसरी तरफ कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि छात्रा द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टीना (१९) पुत्र हरिराम रोत निवासी गजपुरा धम्बोला डूंगरपुर हाल पानेरियों की मादडी में रहकर हिरणमगरी स्थित ही एक निजी नर्सिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इस छात्रा के साथ उसका भाई, भाभी, बहन रहती थी और विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे थे। चारों ने पानेरियों की मादडी में दो कमरे किराए पर ले रखे थे। रात्रि को दोनों बहनें अपने कमरे में सोई थी। सुबह यह छात्रा चुपचाप उठाी और अपनी चुन्नी लेकर छत पर चली गई। जहां पर चुन्नी के एक सिरे को रेलिंग से बांध दिया और दूसरे सिरे को गले में बांधकर कूद गई। जिससे गर्दन की हड्डी टूटने से इस छात्रा की मौत हो गई। क्षेत्र के ही अन्य लोगों ने यह घटनाक्रम देखकर तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उपर जाकर इस छात्रा के गले से फंदा खोलकर एम.बी. चिकित्सालय में लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाने से जाब्ता गया और मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि परिजनों ने आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नर्सिंग छात्रा ने छत की रेलिंग से लटक कर की खुदकुशी
Date: