तृतीय राज्य स्तरीय नर्सिंग क्रिकेट प्रतियोगिता
उदयपुर, गीतांजली विश्वविद्यालय से संबद्घ गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सानिध्य में आरसीए ग्राउंड में चल रही तृतीय राज्य स्तरीय नर्सिंग क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शुक्रवार को आर.के. कॉलेज भीलवाडा व उदयपुर नर्सिंग कॉलेज क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
आयोजन प्रभारी शिव प्रताप सिंह चौहान एवं प्रद्युम्न सिंह राठौड ने बताया कि लीग मैचों में सागर कॉलेज ने ग्लोबल नर्सिंग कॉलेज, उदयपुर को 34 रनों से हराया। उदयपुर नर्सिंग कॉलेज ने मातेश्वरी नर्सिंग कॉलेज को 6 विकेट से व संजीवनी नर्सिंग कॉलेज, बांसवाडा ने सीनर्जी कॉलेज, उदयपुर को 4 विकेट से हराया। वहीं प्री क्वार्टर मुकाबलों में भीलवाडा के आर.के नर्सिंग कॉलेज की टीम ने कोटा के एमबी नर्सिंग कॉलेज को 34 रनों से व उदयपुर नर्सिंग कॉलेज की टीम ने इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज, चित्तौड को 6 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।