उदयपुर। मीरा कन्या महाविद्यालय के छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में एनएसयूआई की निर्वाचित महाविद्यालय की महासचिव ने राज्य सरकार के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया को मला पहनाने से भी इंकार कर दिया और कटारिया द्वारा दिलाई गयी शपथ में हाथ बांध कर खड़ी रही। एनएसयूआई की छात्रों ने कहा ये ना तो हमारी मर्जी से आये है ना ही हमारे नेता है।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया शुक्रवार को सुबह मीरा कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ कार्यालय का उदघाटन करने और शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गए थे। छात्रासंघ कार्यालय का उदघाटन के बाद शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कटारिया के स्वागत और माला पहनाने के लिए नव निर्वाचित कार्यकारणी का नाम पुकारा जाने के दौरान जैसे ही महासचिव धीरज सोलंकी का स्वागत के लिए नाम बोला गया तो निचे बैठी एनएसयूआई की छात्राओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कहा की धीरज सोलंकी गुलाबचंद कटारिया का स्वागत नहीं करेगी सोलंकी भी कटारिया स्वागत करने और माल्यार्पण करने अपनी जगह से नहीं उठी। एनएसयूआई की छात्राओं ने कहा की गुलाबचंद कटारिया हमारे नेता नहीं है। हमारे संगठन की छात्रा पदाधिकारी स्वागत नहीं करेगी। हंगामा बढ़ते देख कॉलेज की प्राध्यापकों और मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने स्थिति को सम्भाला। कटारिया ने भी मोके की नज़ाकत को समझते हुए भाषण के लिए माइक थाम लिया और उन्होंने समझाया की अतिथि कोई भी स्वागत किया जाना चाहिए। कटारिया के भाषण के बाद महासचिव धीरज सोलंकी ने कटारिया को माला पहनाई। लेकिन जब गुलाबचंद कटारिया नवनिर्वाचित कार्यकारणी को शपथ दिलवा रहे थे तब भी महासचिव धीरज सोलंकी शपथ लेने वाली कार्यकारणी के साथ हाथ बांध कर खड़ी रही और शपथ नहीं ली। बाद में धीरज सोलंकी ने बताया कि हर कार्यक्रम में बिना कॉलेज कार्यकारणी के परामर्श के सहमति के होता है। मीरा कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित तीन पदाधिकारी एबीवीपी की है, जबकि महासचिव एनएसयूआई की है। एनएसयूआई की धीरज सोलंकी ने बताया की हर कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का जमावड़ा होता है। और उन्ही की ही मनमानी चलती है। शपथग्रहण समारोह भी बिना उनकी सहमति के किया गया। अतिथियों के बारे में भी उनसे नहीं पूछा गया और आनन फानन में यह कार्यक्रम रख दिया जिसकी किसी को कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी थी। सोलंकी ने बताया की यदि नेताओं को बुलाया जाता है तो भाजपा नेता के साथ हमारे नेता भी आने चाहिए अन्यथा हमारा विरोध सहना पडेगा।
NSUI की छात्रा पदाधिकारी ने गृहमंत्री कटारिया को कह दिया ये हमारे नेता नहीं – नहीं ली शपथ
Date: