जयपुर। प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के लिए 18 मई से होने वाले भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के चुनाव से पहले प्रत्याशियों ने कानून की जमकर धज्जियां उड़ाईं।
विभिन्न पदों के लिए नामांकन भरने पहुंचे प्रत्याशियों ने प्रशासन की अनुमति बगैर ही रैलियां निकाल कर सभी नियम तोड़ दिए, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं था।
गुरुवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन होने से प्रत्याशी दमखम दिखाने के लिए समर्थकों और लग्जरी गाडि़यों की भारी भीड़ के साथ बनीपार्क स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां जमकर नारेबाजी करते हुए नामांकन दाखिल किए। कलक्ट्रेट सर्किल में दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक टै्रफिक जाम की स्थिति बनी रही।
एक प्रत्याशी विवि से पहुंचे कार्यालय तक
प्रदेशाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे पूर्व कॉमर्स कॉलेज के अध्यक्ष रह चुके प्रत्याशी तो राजस्थान विश्वविद्यालय से वाहन रैली लेकर कार्यालय तक पहुंचे, जिसमें उन्होंने 11 किमी से अधिक का सफर तय किया।
जहां से यह रैली गुजरी, वहां ही ट्रैफिक जाम हो गया। लग्जरी गाडि़यों में पहुंचे नामांकन भरने चुनाव के लिए नामांकन भरने पहुंचे प्रत्याशियों ने धन का प्रदर्शन किया।
नामांकन भरने आए सभी प्रत्याशी कम से कम 10 लग्जरी गाडि़यों के लवाजमे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। प्रदेश कार्यकारिणी के 1 अध्यक्ष, 6 उपाध्यक्ष, 7 महासचिव, 7 सचिव और जिला कार्यकारिणी के 7 अध्यक्ष, 4 उपाध्यक्ष, 5 महासचिव, 5 सचिव और चार नेशनल डेलीगेट को चुनने के लिए 13000 प्रतिनिधि वोट डालेंगे।