’’नशेडी साजन तुम्हें सुधारूंगी ’’पानी‘‘ तुम्हें बचाऊॅंगी का दिया संदेश
उदयपुर, । भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. की छात्राओं ने महाविद्यालय से लेकर सेवाश्रम चौराहे तक ’’नशेडी साजन तुम्हें सुधारूंगी‘‘, ’’पानी तुझे बचाऊंगी‘‘ का ध्येय लेकर एक रैली निकाली। बी.एन. संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ. निरंजन नारायण सिंह एवं बलवन्त सिंह, शिशवी ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।
रैली में छात्राएं अपने हाथों में ’’पानी बचाओ, जीवन बचाओ‘‘, ‘‘अभी बचाओ पानी, बचेगी जिंदगानी‘‘, ’’जब आकाश से इतना पानी बरसे तो हम बूंद-बूंद को क्यों तरसें‘‘ नारे लगाते हुए चल रही थी। उनके हाथ में पानी बचाओ, नशा छुडाओं, पानी बचाए धरती बचाए, पानी की हर बूंद बचाए के पोस्टर थे। सेवाश्रम चौराहे पर वर्षों से वर्षा जल संरक्षण व नशा निवारण अभियान में लगे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी.सी. जैन के नेतृत्व मे ’’पानी बचाओ रे‘‘ गीत का सजीव प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रतिदिन हम सुबह से शाम तक पानी कैसे बचाये, इसका सुन्दर प्रस्तुतीकरण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाजसेविका श्रीमती कल्पना मोगरा ने कन्या भू्रण हत्या, बेटी बचाओ के संदर्भ में कविता, ’’पलटकर देख तेरा कोई सानी नहीं, तू किसी की मेहरबानी नहीं, अब ख्वाबों में नहीं, हकीकत में हंसना सीख, जिदगी हर क्षण एक समझौता है।‘‘ के माध्यम से मार्मिक प्रस्तुती दी।
सेवाश्रम चौराहे पर ही पण्डित बने डॉ. पी.सी. जैन ने नशेडी दुल्हे की शादी की रस्म बडे ही दिलचस्प ढंग से पूरी की। फेरो के एनवक्त पर ही पता लगने पर कि दुल्हा शराबी है, दुल्हन ने कहा कि ’’मम्मी नशा एक आदत नहीं है एक बीमारी है, मैं इनका ईलाज कराऊंगी, शादी इन्हीं से करूंगी, पर छोडूंगी नहीं‘‘। नुक्कड नाटिका में पात्रों ने बहुत सुन्दर संवादों से सभी को खूब हंसाया और नशा ना करने और नशा छुडाने का संदेश दिया।