हवाई सफर जिन लोगों के लिए एक सपना होता था, उनके लिए विमान सेवा प्रदाता कंपनी एयर एशिया इंडिया ने एक नया तोहफा दिया है।
एयर एशिया इंडिया ने यात्रियों को मात्र 500 रू पए किराए में हवाई सफर करने का मौका दिया है।
एयरलाइंस के प्रवक्ता का कहना है कि इस यात्रा की अवधि सीमित है। उनकी कंपनी ने बेंगलुरू से कोच्चि के बीच यह सुविधा शुरू की है। इससे पहले कंपनी ने 12 जून से बेंगलुरू और गोवा के बीच सस्ती उड़ान सेवा शुरू की थी।
उन्होंने कहा कि बेंगलुरू से कोच्चि के लिए हवाई सफर 20 जुलाई से रोजाना शुरू होगी। कोच्ची से बेंगलुरू के लिए भी यात्री 500 रूपए में यात्रा कर सकेंगे।
एयर एशिया इंडिया के सीईओ मिट्टू चांडिल्य का कहना है कि बेंगलुरू और गोवा के बाद कोच्चि तीसरा शहर है, जिसके लिए उनकी कंपनी ने हवाई सेवा शुरू की है। कोच्चि के लिए हवाई सेवा के लिए उनकी कंपनी ने एक पूर्ण अध्ययन किया है और उनको पूरी उम्मीद है कि इससे वह पहली बार हवाई सफर का मजा लेने वाले यात्रियों तक पहुंच बनाने में सफल हो सकेंगे।
उन्होने कहा, “जो हमने वादा किया है, हम अपने मेहमानों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएंगे और उसको पूरा करेंगे।”
एयर एशिया इंडिया रोजाना बेंगलुरू और गोवा के बीच उड़ान भरती है वहीं अब 19 जून से बेंगलुरू और चेन्नई के बीच भी उड़ान सेवा शुरू की जाएगी।
चांडिल्य ने बताया है कि एयर एशिया इंडिया 35 फीसदी छूट के साथ यात्रियों को लाभ देगा, साथ ही दो शहरों को जोड़ेने का काम भी करेगा।