उदयपुर. शहर का कोई भी हेयर एक्सपर्ट अब जिला कलेक्टर के बाल कट नहीं करेगा। यह निर्णय विरोध स्वरुप उदयपुर के सेन क्षौर कलाकार मंडल कमेटी ने लिया है।
सेन क्षोर कलाकार समिति का विरोध है कि जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता ने उन्हें हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुएफतहसागर की पाल पर स्मार्ट सिटी के लिए फेशन शो आयोजित करने की स्वीक्रति नहीं दी थी, और अब वहीँ पर म्यूजिकल नाइट का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।
आज सेन क्षौर कलाकार मंडल समिति की बैठक आयोजित हुई और उसमे सामूहिक रूप से सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उदयपुर शहर के जिला कलक्टर रोहित गुप्ता के हेयर कट और सौंदर्य निखार में कोई भी हेयर सेलून अपनी सेवाएं नहीं देगा। संगठन के अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने कहा कि उदयपुर शहर के जिलाधीश महोदय ने उदयपुर शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखने एवं स्मार्ट सिटी के लिए जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए लिए रेम्प शो के आयोजन की स्वीकृति नही दी तो हम लोगो को भी बडे साहब का हेयर कट नही करना चाहीए। पालीवाल ने बताया कि ५ जनवरी को फैशन शो ाोजित करने के लिए जिला कलक्टर से स्वीकृति लेने गए थे लेकिन जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता ने हमें स्पष्ट शब्दों में हाईकोर्ट का हवाला देते हुए स्वीकृति देने से मना कर दिया। अब 13-14 फरवरी को म्यूजिक फैस्टिवल फतहसागर की पाल पर आयोजित किया जा रहा है।
महासचिव शंभूलाल सेन ने कहा कि उदयपुर शहर के कलाकारों द्वारा आयोजित प्रोग्राम जो उदयपुर शहर के लिए ही आयोजित करना चाहते थें उन्हे फतहसागर की पाल पर स्वीकृति क्यों नही दी गई। जिला कलेक्टर के द्वारा नकारात्मक निर्णय पर सेन क्षौर कलाकार मण्डल, लेकसिटी ब्यूटी क्लब व हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन (एच.बी.ओ) सामूहिक रूप से रोष व्यक्त करते हुए निर्णय करता है कि उदयपुर शहर के हेयर एक्सपर्ट उनका हेयर कट व अन्य सेवाएँ नही देंगे। अशोक पालीवाल ने कहा कि जिला कलक्टर को भेदभाव पूर्ण नीति नही अपनानी चाहिए। जनता की बात सुननी चाहिए और यदि फतहसागर की पाल पर कोई भी कार्यक्रम नही हो सकता है, ऐसा हाइकोर्ट का निर्णय है, तो उसकी पालना हर कार्यक्रम के लिए होनी चाहिए।
कलेक्टर साहब अब हम आपके बाल कट नहीं करेगें – हेयर एक्सपर्ट उदयपुर
Date: