अब निगम भी देगा घर बैठे सेवा , कन्ट्रोल कन्सट्रक्शन जोन अनुपालना के लिए कार्यवाही || Udaipur Post Bulletin || 29-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – फतहसागर व पिछोला झील पर कन्ट्रोल कन्सट्रक्शन जोन अनुपालना के लिए कार्यवाही

खबर 2 – प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निकाली ई-लॉटरी

खबर 3 – जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में धारा 144 लागू

खबर 4 – सर्द होने लगी रातें,रात का पारा 2.2 डिग्री गिरकर इस सीजन में पहली बार 13 के करीब

खबर 5 – घूस लेते गिरफ्तार थानाधिकारी और हैड कांस्टेबल काे जेल भेजने के आदेश

खबर 6 – अब निगम भी देगा जनता से जुड़े प्रमुख कामों की घर बैठे सेवा

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – फतहसागर व पिछो ला झील पर कन्ट्रोल कन्सट्रक्शन जोन अनुपालना के लिए कार्यवाही

Udaipur. राज्य सरकार द्वारा उदयपुर फतहसागर व पिछोला झील की सीमाओं पर अधिसूचित कन्ट्रोल कन्सट्रक्शन जोन क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को रोकने के लिए कलक्टर चेतन देवड़ा ने एक कमेटी का गठन किया है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने इस संबंध में जारी आदेश में बताया है कि उनके द्वारा नगर भ्रमण के दौरान पाया गया कि इन क्षेत्रों में निर्माण गतिविधियां दृष्टिगत हो रही है। उन्होंने इस स्थिति पर अधिसूचित क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को रोकने के लिए कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी व अधीक्षण अभियंता, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता, गिर्वा तहसीलदार, यूआईटी तहसीलदार तथा निगम व यूआईटी संबंधित क्षेत्र के सहायक अभियंताओं को सम्मिलित किया गया है। कलक्टर ने कमेटी को निर्देश दिए है कि नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए प्रति सप्ताह क्षेत्र मे निर्माण गतिविधियों एवं कार्यवाही से अवगत करावें।

 

खबर 2 –  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निकाली ई-लॉटरी

Udaipur.  नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत ई लॉटरी से फ्लेट्स का आवंटन गुरुवार 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे चित्रकूट नगर स्थित न्यास सामुदायिक भवन मंे किया गया । न्यास सचिप अरूण हसीजा ने बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2016 मंे प्राप्त ऑनलाईन 4 हजार 929 आवेदनों में से शेष रहे 3818 ऑनलाईन आवेदनों हेतु पन्नाधाय नगर, दक्षिण विस्तार योजना, डांगियों की पंचोली एवं राजस्व ग्राम उमरड़ा में निर्माणाधीन 1011 ईडब्ल्यूएस (जी$3) फ्लेट्स का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जा रहा है। इस अवसर पर आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 1011 फ्लेट्स मंे विकलांग वर्ग हेतु 4, अनुसूचित जाति वर्ग हेतु 91, अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु 61 एवं सामान्य वर्ग हेतु 855 फ्लेट्स की ई-लॉटरी निकाली जा रही है ।

 

खबर 3 – जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में धारा 144 लागू

Udaipur.  जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने एक आदेश जारी कर जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के तहत जिले के संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्वक, स्वतंत्र व निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर धारा 144 लागू कर दी है। कलक्टर ने बताया कि यह आदेश 12 दिसंबर 2020 की रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लंघन किये जाने पर संबंधित को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डित किया जाएगा।

 

खबर 4 – सर्द होने लगी रातें , रात का पारा 2.2 डिग्री गिरकर इस सीजन में पहली बार 13 के करीब

Udaipur. न्यूनतम तापमान लगातार गिरावट से ठंड का असर धीरे-धीरे तेज हाेने लगा है। आठ दिन में रात का पारा साढ़े आठ डिग्री और दिन का दो डिग्री गिरा है। डबाेक स्थित माैमस विभाग कार्यालय के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 31.2 ओर न्यूनतम 13.4 डिग्री रहा। मंगलवार काे यह क्रमश: 31.2 अाैर 15.6 डिग्री था। गत 21 अक्टूबर से अब तक न्यूनतम तापमान में 8.6 डिग्री की गिरावट से रात काे ठंड का असर तेज हाे गया है। ठंड बढ़ने के साथ पीछोला, फतहसागर से सटी पहाड़ियों पर अल सुबह धुंधलका होने लगा है।

 

खबर 5 – घूस लेते गिरफ्तार थानाधिकारी और हैड कांस्टेबल काे जेल भेजने के आदेश

Udaipur. बजरी तस्करी में दर्ज मुकदमे के तहत जब्त डंपर छोड़ने के बदले 37 हजार रुपए की घूस लेते एसीबी के हाथों ट्रैप झल्लारा थानाधिकारी रमेशचंद्र, हैड कांस्टेबल ब्रजमाेहन मीणा और दलाल जतेंद्र सुथार काे एसीबी ने बुधवार काे काेर्ट में पेश किया। काेर्ट के अादेश पर तीनाें अाराेपियाें काे जेल भेज दिया गया। एसीबी ने गाइड लाइन के मुताबिक तीनाें आराेपियाें की काेराेना जांच कराई है । रिपाेर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें जेल भेजा जाएगा। इधर, जब्त डंपर कानूनी रूप से छाेड़ने का अधिकार तय नहीं हाे पाया है। इसके लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में प्राेसेस जारी है। फिलहाल सीआरपीसी के तहत निचली अदालत के आदेश पर ही ऐसे वाहन छाेड़े जा रहे हैं। एसीबी के एएसपी सुधीर जाेशी ने बताया कि तीनाें आराेपियाें काे काेर्ट के पेश किया, जहां से उनकाे जेल भेजने के आदेश हुए हैं। मामले में जांच चल रही है। यह था मामला : डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा के गढ़ा झूमजी निवासी हजारीमल पुत्र भूरालाल रेबारी ने 26 अक्टूबर काे एसीबी में शिकायत दी थी। बताया था कि 13 अक्टूबर काे झल्लारा पुलिस ने रेती से भरा डंपर जब्त किया था। इसे छाेड़ने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। एसीबी ने दूसरे ही दिन सत्यापन किया, जिसमें थानाधिकारी और हैडकांस्टेबल द्वारा 50 हजार रुपए मांगना और आग्रह पर 45 हजार रुपए पर राजी होने सामने आया। हैड कांस्टेबल ने एक दिन पहले 2000 रुपए लिए। ट्रैप के दिन परिवादी 35 हजार रुपए ही जुटा पया। इसमें 3000 रुपए हैड कांस्टेबल ने पहले ले लिए। बाकी 32 हजार रुपए थानाधिकारी रमेशचंद्र ने जितेन्द्र सुथार की दुकान पर देने के लिए कहा। लेन-देन के वक्त कार्रवाई की गई।

 

खबर 6 – अब निगम भी देगा जनता से जुड़े प्रमुख कामों की घर बैठे सेवा

Udaipur. यूआईटी ने लाेगाें काे घर बैठे नामांतरण, भवन निर्माण अनुमति, लीज जमा करवाने जैसे पांच अहम कामों की सशुल्क डाेर स्टेप डिलीवरी सर्विस बुधवार को शुरू की। समारोह में मेयर जी.एस. टांक ने निगम में भी यह सुविधा शुरू करने की घाेषणा की है। नगर निगम सभागार में हुए उद‌्घाटन समारोह में मेयर टांक ने डोर स्टेप डिलीवरी सर्विस को सकारात्मक शुरुआत बताया। निगम मेें भी इसकी शुरुआत के लिए उन्हाेंने यूआईटी सचिव और कार्यवाहक निगम आयुक्त अरुण हसीजा से कहा कि वे जल्द प्रस्ताव तैयार करें। इस सुविधा काे लंबे समय तक चलाने के लिए फाइनेंस से जुड़ी समस्या नहीं आने देंगे। संभागीय आयुक्त विकास भाले ने कहा कि दफ्तराें में समय पर काम नहीं हाेने की शिकायतें रहती हैं। डोर स्टेप डिलवरी सर्विस से ऐसी शिकायतें कम होंगी। कलेक्टर एवं यूअाईटी चेयरमैन चेतन देवड़ा ने कहा कि काेशिश रहेगी कि आने वाले समय में कुछ और सुविधा भी इसमें जुड़ जाए। ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा, लाेग कहते हैं कि दफ्तर के चक्कर काटते-काटते चप्पल घिस जाती है, लेकिन काम नहीं होते हैं। अब राहत मिलेगी। डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, यूआईटी के एसई संजीव शर्मा, एक्सईएन अनित माथुर नीरज माथुर, विमल मेहता, एनअाईसी के सीनियर टेक्निकल डायरेक्टर जितेंद्र वर्मा, यूअाईटी के तकनीकी सलाहकार बीएल काेठारी, निगम के एसई मुकेश पुजारी माैजूद थे।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/X9j01MVaqq8

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

just what makes hot older male gay therefore special?

just what makes hot older male gay therefore special?there...

How to obtain the perfect cuckold dating site

How to obtain the perfect cuckold dating siteLooking for...