उदयपुर. जनवरी महीने की शुरुआत के साथ ही सैलेरी डे के दरम्यान नोटबंदी का असर नजर आ रहा है। हालांकि आरबीआई ने इस असर को कम करने के लिए उदयपुर को 210 करोड़ की नई खेप भेज दी है। यह खेप सोमवार को शहर के तमाम बैंकों की चेस्ट ब्रांचों को भेज दी गई।
जानकारी के अनुसार आरबीआई के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा के बीच चेस्ट ब्रांचों तक नई करेंसी के बक्से पहुंचाए। अभी आरबीआई की गाइड लाइन के हिसाब से 24 हजार की सप्ताह की लिमिट तक विड्रॉल भरा जा रहा है लेकिन सोमवार तक कुछ बैंकों ने इससे भी कम राशि दी। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से नई खेप पहुंचने के बाद मंगलवार से स्थिति में सुधार हो जाएगा।
बैंक अधिकारियों की मानें तो इस खेप से लोगों को सैलेरी निकालने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। आरबीआई से जो 210 करोड़ रुपए आए हैं, उसमें 2 हजार, 500 और 100 के नए नोट हैं। पीएस खींची ने बताया कि इस खेप के आने से काफी हद तक व्यवस्था में सुधार आ जाएगा। लोगों को अब दिक्कत नहीं आएगी।