उदयपुर। चुनाव आयोग द्वारा ई वी एम् मशीन में पहली बार लगाये गए नोटा ” इनमे से कोई नहीं ” बटन का लोगों ने जम कर इस्तमाल किया । उदयपुर जिले सहित सम्भाग में इस बटन का जादू चला और प्रत्याशियों का गुस्सा मतदाताओं ने इस बटन को दबा कर निकाला | सम्भाग ही नहीं प्रदेश में सबसे अधिक इस बटन का इस्तमाल पंचायतीराज मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय की सीट बागीदौरा में हुआ यहाँ ७२५९ लोगों ने इस को दबाया जो कुल मतों का ४.४३% है ।
इसके अलावा अगर हम पुरे सम्भाग पर नज़र डालें तो हर जगह मतदाताओं ने इसका इस्तमाल किया | उदयपुर जिले की आठ विधान सभा क्षेत्रों से गोगुन्दा में ५८९३ मतदाताओं ने , झाड़ोल में ६८३८ , खेरवाड़ा में ५९७८, उदयपुर रूरल ४५९० , उदयपुर 2860 , मावली में 3547 , वल्लभनगर 4764 और सलूम्बर में ५२६७ मतदाताओं ने इसका प्रयोग किया |
राजसमंद जिले में १३३५३ मतदाताओं ने इस को दबाया जो कुल मतों का ३.११% है । जिसमे भीम में 2600 , कुम्भलगढ़ 3255 राजसमंद 3083 तथा नाथद्वारा में 4415 लोगों ने इसका प्रयोग किया |
चित्तोड़गढ़ जिले में २४२१८ मतदाताओं ने इसका प्रयोग किया जो कुल मतों का २.६४% है । जिले की चार विधान सभा क्षेत्रों से कपासन में 6010 , बेगूं 4280 , चित्तौरगढ़ 3118 निम्बाहेड़ा में 4417 और बड़ी सादड़ी में 6393 मतदाताओं ने इसको दबाया |
प्रतापगढ़ जिले में ९८२७ लोगों ने प्रयोग किया जो कुल मतों का २.९०% है जिले की दो विधान सभा क्षेत्र से धरियवाद में 6327 और प्रतापगढ़ 3500 लोगों ने प्रयोग किया |
डूंगरपुर जिले की चार विधान सभा क्षेत्रों से २५९३१ मतदाताओं ने इस बटन को दबाया जो कुल मतों का २.६४ प्रतिशत है । जिसमे डूंगरपुर 6646 , आसपुर 6535 , सागवाड़ा 5537 और चोरासी में ७२१३ लोगों ने इसको दबाया |
बांसवाड़ा जिले में नोटा को २९१०८ लोगों ने प्रयोग किया जो कुल मतों का ३.४१ प्रतिशत है । जिसमे घाटोल 6263 , गढ़ी ६०८४, बांसवाड़ा ५३८१, बागीडोरा 7259 और कुशलगढ़ में ४१२१ लोगों ने इसका प्रयोग किया ।
खूब दबाया लोगों ने “नोटा” को
Date: