पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. ऐसे में बहुत से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.ठंड की सबसे ज्यादा मार बेघर लोगों पर पड़ती है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ठंड से अकेले उत्तर प्रदेश में अब तक 107 लोग मारे गए हैं.रात में तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. मुरादाबाद, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, लखनऊ और बरेली में लोग ठिठुर रहे हैं.कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच धूप से दर्शन मुश्किल हो रहे हैं.सर्द मौसम में श्रीनगर की मशहूर डल झील में भी हलचल थम गई है.धुंध के कारण के यातायात भी प्रभावित हो रहा है. रेल गाडियां देर से चल रही हैं. कई उड़ानें भी रद्द की गई हैं.रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों के लिए इंतजार मुश्किल हो रहा है.बुधवार का दिन दिल्ली में बीते 44 सालों में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया.राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर की चपेट में हैं.मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. तापमान सामान्य से कम ही रहेगा.