इंदौर/उज्जैन। फूलों के वजन ने गुरुवार को निजामुद्दीन एक्सप्रेस को थाम दिया। पार्सल कोच में क्षमता से अधिक वजन होने के कारण लोको पायलट ने ट्रेन आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया। पार्सल विभाग व अन्य रेलवे अधिकारियों के बीच 30 मिनट की बहस के बाद कोच से फूलों से भरीं 52 पोटलियां उतारी गईं। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। विवाद के कारण अवंतिका एक्सप्रेस को भी आउटर पर रोकना पड़ा। इंदौर से नई दिल्ली जाने वाली निजाउमद्दीन एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में उज्जैन से दिल्ली ले जाने के लिए फूलों की टोकरियां रखी गई थीं। लोको पायलट ने कपलिंग नीचे दबे होने पर अधिक वजन रखने की शिकायत की और गाड़ी आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि ऐसे में दुर्घटना हो सकती है। बाद में अन्य अफसर पहुंचे और वजन कम किया गया। पार्सल विभाग ने कहा-नहीं था ज्यादा वजन पार्सल अधिकारियों के अनुसार एसएलआर कोच में उज्जैन से दिल्ली के लिए 2230 किलो फूलों की बुकिंग की गई थी। इंदौर से 1560 किलो वजनी पार्सल रखे हुए थे। यानी 3790 किलो (3.7 टन) वजन दिल्ली जा रहा था। कोच की क्षमता 4 टन सामान ले जाने की है, इसलिए वजन ज्यादा नहीं था।
फूलों के वजन ने रोकी निजामुद्दीन एक्सप्रेस, बढ़ गया था भार
Date: