समुदाय विशेष के मकानों पर पथराव
एक वृद्घा घायल
गणतंत्र दिवस पर हुई थी दो समुदायों के छात्रों में कहासुनी
चित्तौडगढ, 28 जनवरी। जिले के निम्बाहेडा क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर समारोह में हुए छात्रों के विवाद ने तूल पकड लिया। जिसके चलते सोमवार रात एक समुदाय के कुछ लोगों ने चंदन चौक व इंदिरा कॉलोनी में समुदाय विशेष के लोगों के घरों पर पथराव किया व वाहनों में तोड की। घटना में एक वृद्घ महिला घायल हो गई। समाचार लिखे जाने निम्बाहेडा क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ था। स्थिति तनावपूर्ण होने से जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात था।
जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के दिन समुदाय विशेष के छात्रों के साथ किसी बात को लेकर दूसरे समुदाय के छात्रों के बीच कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान समुदाय विशेष के छात्रों ने मारपीट भी की थी। इस संबंध में पुलिस में सोमवार दोपहर को चार-पांच छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसी घटनाक्रम के चलते रात्रि करीब 8.30 माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। दूसरे समुदाय के कुछ युवक हाथों में तलवार व पत्थरों से लैस होकर चंदन चौक क्षेत्र में पहुंचे जहां अधिवत्त*ा अब्दुल हकीम के घर के बाहर रखी तीन कारों व तीन-चार दुपहिया वाहनों को तोडपड कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके पश्चात इसी मकान के बाहर स्थित दुकानों में भी तोडपोड की। युवक इंदिरा कॉलोनी की ओर ब$ढे और वहां उर्स कमेटी के सदर भूरू खां के प्रथम मंजिल पर बने मकान पर पथराव किया जिससे मकान के अंदर बैठी भूरू खां की मां को सिर में चोंटे आई।
स्थिति को देखते हुए चित्तौ$डग$ढ सहित आसपास के अन्य थानाक्षेत्रों से अतिरित्त* पुलिस बल बुलवाया गया। पुलिस संवेदनशील इलाकों में स्थिति पर नजर बनाए हुए है एवं लोगों की भी$ड को एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पूरे कस्बे में सन्नाटा पसरा हुआ था।