पार्टी में भोर तक हुआ अश्लीलता का प्रदर्शन
पुलिस निभाती रही ’रसूख’
उदयपुर, शहर के समीप बडी गांव में स्थित रॉयल रिट्री रिसोर्ट में शनिवार को आयोजित ’’रेव बनाम रैन’’ पार्टी के नाम पर युवाओं के समक्ष अश्लीलता का भौंडा प्रदर्शन हुआ। नियमो कें विपरित हो रहे इस आयोजन का कवरेज कर रहे पत्रकारों एवं कैमरा मेन को आयोजकों के गुर्गो ने बंधक बनाकर पीटा और कैमरे छीन लिए। यह सब वहां तैनात पुलिस के सामने हुआ लेकिन रिसोर्ट के मालिक का राज्य के पूर्व गृहमंत्री निकटवर्ती होने के कारण पुलिस मौन दर्शक बनी रही।
शनिवार को समीप ब$डी गांव में स्थित रॉयल रिट्रीट रिसोर्ट में डांस पार्टी एक्वा २.० आयोजित हुई। पार्टी रॉयल रिट्रीट के हेमन्त पेरिवाल और सौरभ आर्य ने आयोजित की थी और पार्टी में शहर एवं बाहर से आये करीब एक हजार युवा थे पार्टी शुरू हुई डीजे की धुनों पर जो कि जैसे जैसे रात बढती गयी शराब बंटती गई युवा कृत्रिम बारिश में भीगते रहे और पार्टी अपनी बेशर्मी और नग्नता पर उतर आयी। उदयपुर के इतिहास में इतनी देर रात तक चलने वाली पार्टी पहले कभी नहीं हुई। और यही इतिहास गवाह है कि इतनी अश्लील और बेशर्मी से भरी पार्टी भी कभी नहीं हुई। शुरू हुई हुई रैन पार्टी जो चंद घंटो ें रेव पार्टी में बदल गयी युवतियों ने शर्म का गहना उतार पैं*का और स्वीमिंग पुल में सारी भारतीय संस्कृति और मर्यादाओं को डुबाते हुए बेशर्मी की हदे पार करती चली गयी।
मेहमान के तौर पर बुलाये गये मीडिया कर्मियों से जब यह अश्लीलता भरा नंगा नाच नहीं देखा गया तो वे सारी गतिविधियां अपने कैमरे में रिकार्ड करने लगे जिन्हे पार्टी के आयोजक हेमन्त पेरिवाल और सौरभ ने सिक्युरिटी गार्ड (बाउन्सर्स) के साथ आकर अश्लीलता कवर कर रहे सभी मीडियाकर्मियों के कैमरे छीन लिये और उन्हे बंधक बना कर पिटाई शुरू कर दी और यह सब वहां तैनात पुलिस के सामने हुआ। पत्रकार चिल्ला चिल्ला कर अपने लापता साथियों के बारे में पुलिस से ढुंढने की गुहार कर रहे थे। लेकिन पुलिस रिसोर्ट मालिक की ’’चाकरी’’ कर रही थी।
रिसोर्ट पर तैनात पुलिस की निष्क्रियता से खिन्ना पत्रकार सीधे आईजी टीसी डामोर के आवास पर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि रिसोर्ट पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान में स्वायत्त शासन मंत्री शांतिलाल धारीवाल के नजदीक व्यत्ति* का होने के कारण पुलिस ने एक्शन लेने में ढिलाई बरती। यहां तक कि एक न्यूज चैनल का एक कैमरामेन को पार्टी के आयाजकों ने घंटो तक बंधक नाये रखो जिसको करीब ढाई घंटे बाद छु$डवाया। मीडियाकर्मियों ने रात में आईजी टीसी डामोर के घर जाकर घटना की जानकारी देने पर पुलिस हरकत में आई।
सुबह नाई थाने में मीडियाकर्मियों ने हेमंत पेरिवाल और सौरभ आर्य के खिलाप* मामला दर्ज करवाया। थाने में एडीसम (सिटी) यासीन पठान तथा एडीशनमल एसपी कालुराम रावत पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाप* कार्यवाही की जायेगी। पुलिस की मध्यस्थता से शाम चार बजे आरोपियों ने कैमरे लौटाए लेकिन उनमें से कवर किए गए पू*टेज नष्ट कर दिए गए। जिन पर मीडियाकर्मियों ने आक्रोश जताते हुए कार्यवाही की मांग की।
पार्टी की बेशर्मी और नग्नता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वमीङ्क्षग पुल में एक-एक ल$डकी को चार-पांच युवा पक$डकर खींच रहे थे और अश्लील हरकतें कर रहे थे। जिसकी उन युवतियों को भी आपत्ति नहीं थी। सूत्रों के अनुसार पार्टी में मनोरंजन के लिये बार-बालाओं को बुलाया गया था। एडीएम सिटी यासीन पठान ने पार्टी के प्रशासनिक स्तर पर जांच के आदेश दिये है।
You are just showing what you want to show… I was also there with my family and i saw some news reporters who were drinking alcohol there… Because it was free for them and the media is the one who started the fight there.